
AUS vs IND, 2nd Test: अश्विन सहित तीन खिलाड़ियों का चोटिल होना भारत के लिए चिंता की बात है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आर. अश्विन बिना पर्थ में सब सूना!
रोहित शर्मा भी नहीं होंगे इलेवन का हिस्सा
कौन लेगा आर. अश्विन की जगह?
बहरहाल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का यह पारंपरिक हथियार साफ-साफ कह रहा है कि पर्थ में कहानी एकदम पूरी तरह जुदा होने जा रही है. ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत से ही भारतीय टीम को घेरने की तैयारी कर ली है. और खुदा न खास्ता टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी, तो कहानी क्या होगी, इसके बारे में सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है. क्योंकि तस्वीरें तो चीख-चीख कर कम से कम यही कह रही हैं. ऐसे में टीम इंडिया की रणनीति क्या होगी, यह देखने वाली बात होगी.An exciting contest awaits at Perth with a lot on offer for the quicks #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/k3Y7CQ8DQF
— BCCI (@BCCI) December 13, 2018
यह भी पढ़ें: IND vs AUS:...तो क्या विराट कोहली के 'इस फैसले' से चोटिल हो गए आर. अश्विनThoughts on the Perth Pitch? #AUSvIND pic.twitter.com/FQuUwRG3Yt
— BCCI (@BCCI) December 13, 2018
बता दें कि पर्थ टेस्ट के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह लश ग्रीन पिच तैयार की है. थोड़ा दूर से देखने पर एक बार को तो पिच को ढूंढना बहुत ही मुश्किल हो जा रहा है. कारण यह है कि पिच और बाकी मैदान का रंग एक जैसा ही देखने में नजर आता है. लेकिन जैसे ही आप पास जाते हैं, तो पिच के बारे में आपको एहसास होता है. लेकिन एडिलेड से तुलना करने पर यह आपको चौंकाती है. और यही ऑस्ट्रेलिया को पारपंरिक हथियार है.
VIDEO: ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से पहले विराट कोहली के विचार जानिए.
यह पिच भारतीय बल्लेबाजों के बाहरी और अंदरूनी किनारों की भरपूरी परीक्षा लेगी. अब यह देखने की बात होगी कि कंगारुओं के बिछाए इस जाल में कौन सा भारतीय फंसता है, और कौन खुद को बचाते हुए अपनी काबिलियत के बारे में दुनिया को बताने में कामयाब रहता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं