
पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कंगारुओं के खिलाफ राजकोट में तीसरे और आखिरी वनडे में 61 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के से 56 रन बनाकर दिखाया कि वह अगले महीने में शुरू होने जा रहे World Cup 2023 में दुनिया भर के गेंदबाजों की खाल उधेड़ने के लिए तैयार हैं. लेकिन अर्द्धशतकीय पारी से ज्यादा चर्चे कोहली के उस छक्के के हो रहे हैं, जो मेगा इवेंट से पहले बहुत कुछ बताता है. मसलन कोहली के फौलादी इरादे, उनका इंटेंट, कदमताल, शॉट चयन..वगैरह..वगैरह. खास पहलू यह भी था कि यह लेफ्टी पेसर मिचेल स्टार्क के खिलाफ आया और यह गेंदबाज ही नहीं, बल्कि तमाम लोग एकदम से सन्न हो गए.
King Kohli dominating against Mitchell Starc. pic.twitter.com/khkENL12Il
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 27, 2023
यह पारी में फेंके 20वें ओवर की तीसरी गेंद थी. यह एक फुललेंथ डिलीवारी गेंद थी. और कोहली कदमों का इस्तेमाल करते किसी चीते की तरह गेंद पर टूट पड़े. और विराट ने स्टार्क के सिर के ऊपर से प्रहार करते हुए गेंद को छक्के के लिए भेज दिया. इसके बाद यह शॉट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बात बहुत हद तक सही है
Best shot of this match
— Aaliya (@Aaliyaxsingle) September 27, 2023
यह कोहली का स्टाइल है
Domination of King Kohli
— Dennis (@DenissForReal) September 27, 2023
एकदम रॉकेट छक्का है
King Kohli hits rocket six on Mitchell Starc's bowling. #INDvsAUS #INDvAUS #ViratKohli𓃵 #AskSRK pic.twitter.com/JtsIs9gaW8
— 𝐃𝙴𝚅 ࿐ (@Devendr47974332) September 27, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं