
जारी World Cup 2023 में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच खेले गए मुकाबले में भारत की जीत में रोहित शर्मा (Rohit Sharm) की बल्लेबाजी तो फैंस के बीच आकर्षण का विषय रही ही, तो वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली और अफगानी पेसर नवीन-उल-हक के आए विजुअल ने करोड़ों फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा. और तस्वीर सामने आई, तो यह पंडितों से लेकर आम फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई. अब यह तो आप जानते ही हैं कि इस साल हुए इंडियन प्रीमियर लीग में दोनों की कैसी तस्वीरें सामने आई थीं. कैसे दोनों की तस्वीरें करोड़ों फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई थीं, जिनके कारण इन दोनों सहित गौतम गंभीर को भी जुर्माना भरना पड़ा था.
Naveen will have to listen chants of Virat Kohli for the rest of his cricket life, no matter where he plays.
— leisha (@katyxkohli17) October 11, 2023
- Ravi Shastri pic.twitter.com/1zd8q0BwMi
मैच के दौरान दोनों की "दोस्ती की तस्वीर" देखने को मिली, यो यह फैंस को खुशनुमा एहसास करा गया. दोनों पिच पर एक दूसरे से बात करते और मुस्कुराते हुए दिखाई पड़े. लेकिन इस आई तस्वीर के बीच खरी-खरी बोलने वाले पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री ने भी कमेंट्री के दौरान एक बड़ी बात कह दी, जिसे एक फैंस ने लपककर ट्वीट किया. शास्त्री ने दरअसल कहा, "इस बात का कोई मतलब नहीं कि नवीन कहां और किस मैदान पर खेलते हैं, उन्हें शेष जीवन भर कोहली..कोहली सुनना पड़ेगा", वास्तव जब नवीन जब बॉलिंग करने के लिए आए, तो पूरा अरुण जेटली स्टेडियम कोहली..कोहली से गूंजायमान हो उठा. "दिन की समाप्ति पर नवीन कोहली पवेलियन वापस जाएंगे"..यह भी शास्त्री की बात है
Ravi Shastri: at the end of the day Naveen is going back to Virat Kohli pavilion.#INDvAFG pic.twitter.com/FrOsYEE8AD
— Cricketing Jay (@CricketingJay) October 11, 2023
इसके लिए कोई इनाम नहीं है
Ravi Shastri said - "Naveen Ul Haq comes out to bat, the whole Stadium souting "Kohli, Kohli, Kohli", a wonder why, No prize for guessing". pic.twitter.com/QnabqHMVy0
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 11, 2023
फैंस इस बात के लिए जमकर तरीफ कर रहे हैं
“At the end of the day, naveen-ul-haq has to walk back into the virat kohli pavilion”
— (@fuxxagon) October 11, 2023
Ravi shastri ji letting the people know.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं