विज्ञापन
3 months ago

T20 World Cup 2024: सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक के बाद जसप्रीत बुमराह के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर आठ चरण के ग्रुप एक मैच में गुरुवार को अफगानिस्तान को 47 रन से हरा दिया. भारत के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम बुमराह (सात रन पर तीन विकेट), अर्शदीप सिंह (36 रन पर तीन विकेट) और कुलदीप यादव (32 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में 134 रन पर सिमट गई. रविंद्र जडेजा (20 रन पर एक विकेट) और अक्षर पटेल (15 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया. अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह ओमरजई ने सर्वाधिक 26 रन बनाए. उनके अलावा अफगानिस्तान का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया. (Scorecard)

भारत ने इससे पहले सूर्यकुमार की 28 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों से 53 रन की पारी और हार्दिक पंड्या (32 रन, 24 गेंद, तीन चौके, दो छक्के) के साथ उनकी पांचवें विकेट के लिए 37 गेंद में 60 रन की साझेदारी से आठ विकेट पर 181 रन बनाए. विराट कोहली (24) और ऋषभ पंत (20) ने भी उपयोगी पारियां खेली. अफगानिस्तान की ओर से कप्तान राशिद खान ने 26 जबकि फजलहक फारूकी ने 33 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए.

T20 World Cup 2024: India vs Afghanistan Scorecard from Kensington Oval, Bridgetown, Barbados

IND vs AFG LIVE: भारत ने मैच जीता...

भारत ने जीत के साथ किया है सुपर-8 का आगाज...अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया...बुमराह और अर्शदीप के हाथ में तीन-तीन विकेट

IND vs AFG LIVE: अफगानिस्तान को 9वां झटका...

सुपर-8 में पहली जीत से एक कदम दूर भारतीय टीम, अफगानिस्तान के गिरे 9 विकेट...अर्शदीप सिंह ने लगातार दूसरी गेंद पर विकेट हासिल किया...पहले राशिद अब नवीन उल हक... शरीर पर बाउंसर थी...पुल का प्रयास किया...सही से टाइम नहीं कर पाए...ऋषभ ने बाईं और जाकर आसान का कैच लिया...
17.5 ओवर: अफगानिस्तान 121/9

IND vs AFG LIVE: अफगानिस्तान को आठवां झटका

सुपर-8 में पहली जीत से दो कदम दूर रोहित एंड कंपनी, अफगानिस्तान के गिरे आठ विकेट...सुपर-8 में पहली जीत से दो कदम दूर रोहित एंड कंपनी, अफगानिस्तान के गिरे आठ विकेट...अर्शदीप सिंह ने राशिद खान को अपने जाल में फंसाया...पांचवें स्टंप पर फुलर गेंद थी...राशिद ने स्लाइस करने का प्रयास किया...थर्ड मैन पर जडेजा ने आसान का कैच लपका...राशिद दो रन बनाकर आउट हुए...

17.4 ओवर: अफगानिस्तान 121/8

IND vs AFG LIVE: अफगानिस्तान को सातवां झटका...

अफगानिस्तान को लगा सातवां झटका...भारतीय टीम सुपर-8 की अपनी पहली जीत से तीन विकेट दूर...कुलदीप के खाते में आई दूसरी सफलता...मिडिल स्‍टंप पर गुड लेंथ गेंद थी...मोहम्मद नबी स्‍लॉग स्‍वीप के लिए गए...गेंद और बल्ले का कनेक्शन सही हुआ...ऐसा लगा था कि गेंद बाउंड्री लाइन को पार कर जाएगी...लेकिन नबी डीप मिडविकेट पर लपके गए
16.3 ओवर: अफगानिस्तान 114/7

IND vs AFG LIVE:

अफगानिस्तान को लगा छठा झटका...नजीबुल्लाह लौटे पवेलियन...बुमराह की एक और शानदार गेंद...ऑफ स्‍टंप के करीब यॉर्कर थी...नजीबउल्लाह ने रूम बनाकर खेलने का प्रयास किया...नजीबुल्लाह स्‍लाइस करने पर मजबूर हुए...गेंद बैकवर्ड प्‍वाइंट के हाथ में गई...अर्शदीप ने कोई गलती नहीं की...

15.2 ओवर: अफगानिस्तान 102/6

T20 WC 2024 LIVE: अफानिस्तान की आधी टीम लौटी पवेलियन

अफगानिस्तान की आधी टीम लौटी पवेलियन...मैच का दूसरा ओवर फेंकने आए जडेजा ने पहली ही गेंद पर लिया विकेट... बैक ऑफ गुड लेंथ गेंद थी...पांचवें स्‍टंप पर...ओमरज़ाई ने पुल का प्रयास किया था...अक्षर ने लॉन्ग ऑन पर आसान सा कैच लपका...
   
11.1 ओवर: अफगानिस्तान 71/5

IND vs AFG LIVE: भारत को चौथी सफलता...

भारत को मिली चौथी सफलता...कुलदीप यादव ने हासिल किया मौजूदा टी20 विश्व कप का पहला विकेट... कुलदीप ने गुलबदीन का शिकार किया...एक गुगली थी...गुलबदीन ने उठाकर मारने का प्रयास किया...गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगी और हवा में उठी...ऋषभ पंत ने दौड़कर बेहतरीन कैच लिया...
10.2 ओवर: अफगानिस्तान 67/4

IND vs AFG LIVE: अफगानिस्तान को बड़े ओवर की तलाश

10 ओवरों का खेल पूरा हुआ...अफगानिस्तान को जीत के लिए 60 गेंदों में चाहिए 116 रन...गुलबदीन नईब और
अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई ने अफगानिस्तान की पारी को संभालने का प्रयास किया है...दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी हो चुकी है...बीते पांच ओवरों में इन दोनों ने मिलकर 39 रन जोड़े हैं...अफगानिस्तान को वापसी के लिए यहां पर एक बड़े ओवर की जरुरत है...अफगानिस्तान का जरुरी रन रेट 11 से कुछ अधिक का है जबकि टीम 6 से थोड़ा अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बना रही हैं...भारतीय टीम को चौथे विकेट की तलाश...
10.0 ओवर: अफगानिस्तान  66/3. Gulbadin Naib 17(20) Azmatullah Omarzai 25(18)

IND vs AFG LIVE: पहला पावरप्ले पूरा हुआ...

पहला पावरप्ले पूरा हुआ...अफगानिस्तान ने तीन विकेट खोकर 35 रन बनाए हैं...अफगानिस्तान रन चेज में पिछड़ गया है...गुलबदीन नईब और अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई को यहां पर एक साझेदारी करने की जरुरत है... अफगानिस्तान को 84 गेंदों में जीत के लिए 147 रनों की ज़रूरत
6.0 ओवर: अफगानिस्तान 35/3

IND vs AFG Live Score: अफगानिस्तान को तीसरा झटका

भारत को तीसरी सफलता...जसप्रीत बुमराह मैच का दूसरा ओवर फेंकने आए और  दूसरा विकेट हासिल किया...लेग स्टंप पर लेंथ बॉल...जजई ने क्लिप करके इसे ऑन साइड में खेलने का प्रयास किया...लेकिन यह ऑफ कटर थी...गेंद ने बल्ले का भारी किनारा लिया...बैकवर्ड प्वाइंट पर जडेजा ने आसाना सा कैच लपका...हजरतुल्लाह जजई चार गेंदों में दो रन बनाकर आउट हुए...अफगानिस्तान मुश्किल में...लगा तीसरा झटका...
4.1 ओवर: अफगानिस्तान 23/3

IND vs AFG LIVE: अफगानिस्तान को दूसरा झटका...

मैच का चौथा ओवर फेंकने आए अक्षर पटेल ने अपने ओवर की चौथी ही गेंद पर विकेट हासिल किया...इब्राहिम ज़ादरान लौटे पवेलियन...अक्षर ने गति में परिवर्तन किया...ऑफ़ स्टंप के बाहर गेंद...ज़ादरान ने हवाई ड्राइव का प्रयास किया...गेंद एक्सट्रा कवर पर गई...रोहित ने इस दौरान कोई गलती नहीं कि और आसान सा कैच लपका...अफ़ग़ानिस्तान को लगा दूसरा झटका...ज़ादरान 11 गेंदों में एक चौके के दम पर 8 रन बनाकर आउट हुए...
3.4 ओवर: अफगानिस्तान 23/2

IND vs AFG LIVE: जसप्रीत बुमराह ने दिलाई सफलता

भारत को पहली सफलता...जसप्रीत बुमराह मैच का पहला ओवर फेंकने आए और भारत को पहला विकेट दिलाया...ऑफ़ स्टंप के बाहर ऑफ़ कटर...रहमानउल्लाह गुरबाज़ ने रूम बनाया...एक पैर ज़मीन पर टेकते हुए ऑफ़ साइड में हवाई शॉट का प्रयास किया...लेकिन गेंद बल्ले को चूमती हुई विकेटकीपर के दस्ताने में गई...गुरबाज़ ने 8 गेंदों में एक चौके और एक छक्के के दम पर 11 रन बनाए...
1.2 ओवर: अफगानिस्तान 13/1

IND vs AFG LIVE: अफगानिस्तान की बल्लेबाजी शुरू

अफगानिस्तान की बल्लेबाजी शुरू...क्रीज पर रहमानुल्लाह गुरबाज और हजरतुल्लाह जजई की सलामी जोड़ी मौजूद..भारत के लिए अर्शदीप कर रहे गेंदबाजी की शुरुआत...

IND vs AFG Live T20 WC 2024: झटका

अफगानिस्तान को लगा पहला झटका, बुमराह ने गुरबाज को भेजा पवेलियन. भारत के खिलाफ 182 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने सहज शुरुआत की थी गुरबाज ने अर्शदीप सिंह के खिलाफ पहले ओवर में शानदार चौका और एक छक्का लगाया था  

IND vs AFG LIVE:

भारत ने अफगानिस्तान को जीत के लिए दिया 182 रनों का लक्ष्य...आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल रन आउट हुए...भारत ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर बनाए 181 रन...भारत के लिए सूर्यकुमार यादव सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे...उन्होंने 53 रनों की पारी खेली...उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 32 और विराट कोहली ने 24 रनों का योगदान दिया...

IND vs AFG LIVE: जडेजा आउट...

रवींद्र जडेजा लौटे...भारत को लगा सातवां झटका...आखिरी के तीन विकेट सिर्फ 15 रनों के अंदर आए हैं...लेकिन अब बल्लेबाजों के पास कोई चारा भी नहीं थी..बड़ा शॉट खेलना मजबूरी थी...एक बार फिर धीमी गति की गेंद पर विकेट आया...चौथे स्‍टंप पर बाउंसर थी...जडेजा ने अपर कट करना चाहा...गेंद में गति नहीं थी और शॉर्ट थर्ड पर खड़े नईब ने आसान सा कैच लपका...जडेजा ने पांच गेंदों पर एक चौके की मदद से 7 रन बनाए...
18.4 ओवर: भारत 165/7

IND vs AFG LIVE: हार्दिक भी लौटे...

हार्दिक भी लौटे पवेलियन...इससे पहले वाली गेंद पर बाल बाल बचे थे हार्दिक पांड्या...चौथे स्‍टंप पर धीमी गति की फुलर गेंद थी...हार्दिक ने स्‍लाइस करने का प्रयास किया...लेकिन टाइम नहीं कर पाए...डीप प्‍वाइंट पर ओमरजाई ने आसान सा कैच लपका...हार्दिक ने जाने से पहले अपना काम किया...हार्दिक ने 24 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों के दम पर 32 रन बनाए...अब आखिरी के दो ओवर बचे हैं और टीम इंडिया की नजरें 170 से अधिक के स्कोर पर होंगी...जडेजा क्रीज पर हैं...अब अक्षर आएंगे...
17.6 ओवर: भारत 159/6

IND vs AFG LIVE: सूर्या आउट...

सूर्यकुमार यादव आउट... चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ गेंद थी...सूर्यकुमार यादव ने लॉन्ग ऑफ के सिर के ऊपर से बड़ा शॉट लगाने का प्रयास...सही कनेक्शन नहीं हुआ और बॉल ज्यादा दूर नहीं गई...नबी ने कोई गलती नहीं की...सूर्यकुमार यादव 28 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के लगाकर 53 रन बनाकर आउट हुए...
16.6 ओवर:  भारत 150/5

T20 WC 2024 LIVE: सूर्यकुमार यादव का अर्द्धशतक

सूर्यकुमार यादव का अर्द्धशतक...सूर्यकुमार यादव ने 27 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है...चौके से उन्होंने पचासा पूरा किया...अपने अर्द्धशतक के दौरान उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के जड़े...अहम मौके पर आई यह पारी...भारतीय डग आउट ने खड़े होकर तालियां बजाई...
16.5 ओवर: भारत 150/5

India vs Afghanistan T20 LIVE Score: सूर्यकुमार यादव अर्द्धशतक की ओर

सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी से भारत ने मैच में पलटवार किया है...सूर्यकुमार यादव अपने अर्द्धशतक से 8 रन दूर है...हार्दिक और सूर्या के बीच पांचवें विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हो चुकी है...आखिरी के पांच ओवरों में 48 रन आए हैं...आखिरी के चार ओवर बचे हैं...भारत क्या 170 के अधिक का स्कोर करेगा...देखना मजेदार होगा...
16.0 ओवर: भारत 138/4 Hardik Pandya 24(18) Suryakumar Yadav 42(23)

IND vs AFG LIVE: राशिद के ओवर समाप्त

भारत के लिए राहत की बात यह है कि सूर्यकुमार यादव बड़े शॉट लगा रहे हैं...दूसरी तरफ राशिद खान के आखिरी ओवर में पांच रन आए और कोई विकेट नहीं गिर...राशिद के चार ओवर समाप्त हुए...उन्होंने 26 रन दिए और 3 विकेट हासिल किए...भारत अगर इस पिच पर 170 भी स्कोर करता है तो यह जीत के लिए काफी होगा...उसके बाद स्पिनर्स से उम्मीद होगी...सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की जोड़ी पर काफी कुछ निर्भर करेगा...
भारत 115/4. Hardik Pandya 11(12) Suryakumar Yadav 34(17)

IND vs AFG LIVE: भारत को साझेदारी की जरुरत..

राशिद खान का अभी एक ओवर और बचा है...क्रीज पर अभी सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या की जोड़ी मौजूद है...सूर्यकुमार यादव ने कुछ बड़े शॉट जरुर खेले हैं...और भारत के रनों की गति को बनाए रखा है...भारत ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है...आखिरी के सात ओवर बचे हैं क्या टीम इंडिया 190 के स्कोर के आस-पास पहुंच पाएगी...भारत को यहां पर एक साझेदारी की उम्मीद है...

13.0 ओवर: भारत 110/4. हार्दिक पंड्या 7 (7) सूर्यकुमार यादव 33 (16)

IND vs AFG LIVE: राशिद को तीसरा विकेट

आज राशिद खान का दिन है...पहले ऋषभ पंत फिर विराट कोहली और अब शिवम दुबे....शिवम दुबे 10 के निजी स्कोर पर राशिद का शिकार बने हैं...ऑफ स्‍टंप पर गेंद थी...अंदर आई...शिवम दुबे ने इस पर कट खेलने चाहा था...लेकिन बल्ला पैड में फंस गया...गेंद दुबे के पिछले पैड पर जाकर लगी...दुबे को जाना होगा...शिवम दुबे ने 7 गेंद में एक छक्के की मदद से 10 रन बनाए...भारतीय टीम मुश्किल में...
10.5 ओवर:  भारत 90/4

IND vs AFG LIVE: 10 ओवरों का खेल पूरा हुआ...

10 ओवरों का खेल पूरा हुआ...भारत ने 79 रन जोड़े हैं...इस दौरान रोहित, पंत और कोहली का विकेट गंवाया है...भारत को अब सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे से उम्मीद...टीम इंडिया क्या पहली बार 200 का स्कोर खड़ा कर पाएगी या नहीं...यह सिर्फ इस पर निर्भर करेगा कि यह जोड़ी कितनी देर टिकती है...
10.0 ओवर: भारत 79/3. Suryakumar Yadav 9(6) Shivam Dube 10(6)

IND vs AFG Score: कोहली आउट...

भारत को बड़ा झटका...विराट कोहली आउट हुए...एक बार फिर राशिद खान ने अफगानिस्तान को सफलता दिलाई... चौथे स्टंप पर फुल गेंद थी...कोहली ने फ्रंट फुट पर आकर लॉन्ग ऑफ की दिशा में हवाई शॉट खेला...बाउंड्री लाइन पर खड़े मोहम्मद नबी ने कोई ग़लती नहीं की...कोहली 24 गेंदों में एक छक्के के दम पर 24 रन बनाकर आउट हुए...भारत मुश्किल में...अफगानिस्तान की जबरदस्त शुरुआत...
8.3 ओवर: भारत  62/3

IND vs AFG LIVE: पंत आउट...

भारत को लगा दूसरा झटका....ऋषभ पंत आउट हुए...राशिद खान ने पंत को अपने जाल में फंसाया...फुल लेंथ गेंद थी...पंत ने रिवर्स स्वीप का प्रयास किया...अफगानिस्तान की अपील पर अंपायर ने उंगली उठाई...लेकिन पंत ने कोहली से बात करने के बाद रिव्यू का फैसला लियाय...बॉल ट्रैकिंग में दिखा, गेंद लाइन में पिच हुई थी...इम्पैक्ट भी सही था और गेंद विकेट्स को हिट कर रही थी...भारत ने विकेट के साथ साथ रिव्यू भी गंवाया...पंत 11 गेंदों में चार चौकों के दम पर 20 रन बनाकर आउट हुए...
6.6 ओवर: भारत 54/2

IND vs AFG LIVE: पहला पावरप्ले पूरा हुआ

भारत ने पहले पावरप्ले में 47 रन जोड़े हैं...इस दौरान टीम ने रोहित का विकेट गंवाया है...रोहित के आउट होने के बाद क्रीज पर आए ऋषभ पंत ने इस ओवर में नबी को लगातार तीन चौके जड़े हैं...ऋषभ पंत एक बार फिर अपने अंदाज में खेलते हुए दिख रहे हैं...
6.0 ओवर: भारत 47/1 Rishabh Pant 19(8) Virat Kohli 17(15)

IND vs AFG LIVE: पंत का कैच छूटा...

नवीन उल हक से छूटा ऋषभ पंत का कैच...नवीन उल हक ने छोड़ा ऋषभ पंत का कैच...पंत ने डीप बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग की ओर स्लॉगस्वीप किया...नवीन अपनी बाईं ओर दौड़े...गेंद उनके हाथ में आई थी लेकिन वो उसे रोकने में असफल रहे...पंत को चार रन मिले...पंत को जीवनदान देना अफगानिस्तान को कितना मंहगा पड़ेगा...
5.3 ओवर: भारत 43/1

IND vs AFG LIVE: कोहली के बल्ले से आया छक्का...

विराट के बल्ले से आया छक्का...कोहली डाउन द ग्राउंड गए...धीमी और छोटी लेंथ की गेंद थी...कोहली के बल्ले पर अच्छी तरह से आई...

4.4 ओवर: भारत 33/1

IND vs AFG LIVE: विराट शो का दिन...

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर ऋषभ पंत आए हैं... लग रहा है कि पिच स्लो हो रही है...आज कोहली को कुछ बड़ा करने दिखाना होगा...आज उनके पास बड़ा मौका है...कंडीशन और पिच विराट के शो के लिए अनुकूल है...
भारत 25/1. Virat Kohli 7(9) Rishabh Pant 7(2)

IND vs AFG Live Score: रोहित शर्मा आउट..

भारत को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा 8 रन बनाकर लौटे पवेलियन...रोहित कैच आउट हुए...बाएं हाथ के गेंदबाज ने अपना काम किया...मिडिल लेग पर फुल गेंद थी...रोहित ने इसे सीधे बल्ले से बॉलर के सर के ऊपर से खेलने का प्रयास किया... लेकिन कनेक्शन सही नहीं हुआ और गेंद बल्ले के बिल्कुल निचले हिस्से में लगी गेंद..मिड ऑन पर खड़े राशिद खान ने आसान सा कैच पकड़ा...रोहित शर्मा 13 गेंदों में एक चौके के दम पर 8 रन बनाकर आउट हुए...
2.5 ओवर: भारत 11/1.

T20 WC 2024 LIVE: अफगानिस्तान की बड़ी अपील...रोहित बचे

बाएं हाथ के गेंदबाज के खिलाफ रोहित शर्मा बाल बाल बचे हैं...रोहित हवाई स्वीप करना चाह रहे थे...लेकिन मिस कर गए और गेंद पैड पर जाकर लगी...ऐसा लगा कि गेंद लेग स्टंप को मिस करेगी...गेंद भी पिचिंग भी लेग के बाहर है...अफगानिस्तान की बड़ी अपील...अंपायर ने नकारा...अफगानिस्तान ने रिव्यू लिया...बॉल ट्रैकिंग में दिखा कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच कर रही है...रोहित बाल बाल बचे...
2.1 ओवर: भारत 8/0

IND vs AFG Live Score: नबी का शानदार ओवर

मोहम्मद नबी का शानदार ओवर...इस ओवर से आए सिर्फ तीन रन...रोहित के बल्ले से दूसरी और पांचवीं गेंद पर सिंगल आया...जबकि कोहली ने तीसरी गेंद पर लेग बाइ का सिंगल लिया...
2.0 ओवर: भारत 8/0. Virat Kohli 0(2) Rohit Sharma 7(10)

IND vs AFG LIVE: दूसरी छोर से स्पिन

दूसरी छोर से स्पिन गेंदबाज...मोहम्मद नबी गेंदबाजी के लिए आए हैं...वह राउंड द विकेट आए हैं...

IND vs AFG LIVE: भारत की सधी हुई शुरुआत...

भारत की सधी हुई शुरुआत...पहले ओवर से आए सिर्फ पांच रन...मैच की पांचवीं गेंद पर रोहित के बल्ले से थर्ड मैन की दिशा में चौका आया है...जबकि आखिरी गेंद पर रोहित ने सिंगल लिया...


1.0 ओवर: भारत 5/0 रोहित शर्मा 5 (6) विराट कोहली 0 (0)

IND vs AFG Live Score: भारत की बल्लेबाजी शुरू

भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हुई...क्रीज पर रोहित-विराट की सलामी जोड़ी मौजूद...अफगानिस्तान के लिए फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं...

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन: 


भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

अफगानिस्तान प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, हजरतुल्लाह जजई, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

IND vs AFG Live Score: कुलदीप की वापसी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव की वापसी हुई है...कुलदीप को सिराज की जगह टीम में शामिल किया गया है...जबकि अफगानिस्तान भी एक बदलाव के साथ उतरी है और उसने करीम जनत की जगह हज़रतुल्लाह ज़ज़ई को मौका दिया है...

IND vs AFG LIVE: रोहित शर्मा ने जीता टॉस

भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला है...

T20 WC 2024 LIVE:

भारत बनाम अफगानिस्तान मैच के दौरान बारिश की आशंका जताई गई है...Accuweather के मुताबिक टॉस और पहली पारी के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है लेकिन खेल के अंत में बारिश की संभावना 40 फीसदी है...हालांकि, मैच के दौरान बादल जरुर छाए रहेंगे...

India vs Afghanistan LIVE Score: कैसी है पिच

केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस की पिच स्पिनरों को वास्तव में अच्छी सहायता प्रदान करती है...हालांकि, ट्रैक बल्लेबाजों के लिए भी अनुकूल है, जिसका मतलब यह है कि आप एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है...अमेरिका में गेंदबाजी के अनुकूल ट्रैक पर खुद को परखने के बाद, भारतीय बल्लेबाज आज रात खेल में उतरते समय काफी खुश होंगे...

IND vs AFG Live Score: कोहली की फॉर्म में वापसी...

विराट कोहली आईसीसी टी20 विश्व कप में अमेरिकी चरण में विफल रहे थे...उनके बल्ले से 1, 4 और 0 रनों की पारी निकली थी...विराट ने रोहित के साथ पारी की शुरुआत की थी...हालांकि, अमेरिकी पिचें बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह थी...लेकिन अब विश्व कप के मैच वेस्टइंडीज में हो रहे हैं और यहां विराट कोहली अपने रंग में वापस आ सकते हैं...

IND vs AFG LIVE: क्या कुलदीप को मिलेगी जगह

आज भारतीय टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी इसको लेकर सबकी नजरें होंगी...भारतीय टीम मैनेजमेंट क्या विजयी संयोजन में बदलाव करेगा और एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ उतरेगा...या फिर ऐसा नहीं होगा...दिग्गजों की राय है कि कुलदीप यादव को टीम में जगह मिलनी चाहिए क्योंकि वो स्पिन फ्रेंडली बारबाडोस की पिच पर काफी अहम साबित हो सकते हैं...राहुल द्रविड़ ने भी इस बात के संकेत दिए हैं कि यजुवेंद्र चहल या कुलदीप यादव में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है...ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अगर कुलदीप या चहल आते हैं तो प्लेइंग इलेवन से किसका पत्ता कटेगा...

ICC Mens T20 World Cup 2024 LIVE Live: अफगानिस्तान का सफर

अफगानिस्तान ने मौजूदा टी20 विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए न्यूजीलैंड को 84 रनों से हराया था...उससे पहले अफगानिस्तान ने युगांडा के खिलाफ 125 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी...जबकि अफगानिस्तान ने ग्रुप स्टेज के तीसरे मैच में पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हराया था...हालांकि, अफगानिस्तान को ग्रुप स्टेज के चौथे मैच में 104 रनों से हार का सामना करना पड़ा था...

India vs Afghanistan T20 LIVE Score: भारत का ग्रुप स्टेज में प्रदर्शन...

भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में ग्रुप स्टेज में चार में से तीन मैच जीते थे. भारत ने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था...जबकि दूसरे मैच में उसने पाकिस्तान को 6 रनों से शिकस्त दी थी...वहीं अमेरिका के खिलाफ ग्रुप स्टेज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी...भारत ने अमेरिका के खिलाफ जीत दर्ज करते ही सुपर-8 का टिकट हासिल किया था...वहीं भारत का ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला जो कनाडा के खिलाफ था, वो बारिश के कारण रद्द हुआ था...

IND vs AFG Score: ऐसी हैं दोनों टीमें

ऐसी हैं दोनों टीमें

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जयसवाल, कुलदीप यादव, संजू सैमसन , युजवेंद्र चहल


अफगानिस्तान टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक, मोहम्मद इशाक, नांगेयालिया खारोटे, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई.

IND vs AFG LIVE: भारत का सामना अफगानिस्तान से

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर...आज आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 के तीसरे मुकाबले में भारत का सामना अफगानिस्तान से है...

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Musheer Khan: सरफऱाज खान के भाई मशीर खान के साथ हादसा, सड़क दुर्घटना में घायल
IND vs AFG, T20 World Cup 2024: सुपर-8 में अफगानिस्तान को 47 रनों से हराकर भारत ने किया जीत से आगाज, बुमराह- अर्शदीप को तीन-तीन विकेट
Rashid Khan record in ODI Best bowling figures on their birthday in ODIs AFG vs SA 2nd ODI
Next Article
Rashid Khan: वनडे में चमत्कार हो गया, राशिद ने अपने बर्थडे के दिन बना दिया अनोखा रिकॉर्ड, जिसका टूटना अब मुश्किल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com