
भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को खराब फार्म के चलते लगातार आलोचनाओं का सामना कर पड़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में केएल राहुल की जगह शुभमन गिल (Shubman Gill) को शामिल करने को लेकर लगातार फैंस और दिग्गज मांग कर रहे हैं. हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) ने बार्डर-गावस्कर ट्राफी (Border Gavaskar Trophy) के शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज करके यह सुनिश्चित कर लिया है कि ट्राफी ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएगी, लेकिन सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की फार्म कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए चिंता का विषय जरूर है. केएल राहुल का बीती 10 पारियों में 23 सर्वोच्च स्कोर रहा है, ऐसे में भारत जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे मुकाबले को जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा, तो केएल राहुल की फार्म जरूर चिंता का विषय होगी. इन सबके बीच, पूर्व सलामी बल्लेबाज श्रीकांत ने भी केएल राहुल की फार्म पर चिंता जाहिर की है और उन्होंने शुभमन गिल को उनकी जगह मौका देने को कहा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व बीसीसीआई प्रमुख कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने कहा है कि अगर वो केएल राहुल से बात करते तो उनके कुछ दिन क्रिकेट से ब्रेक लेने की सलाह देते. श्रीकांत ने कहा कि राहुल की क्लास के लिए मेरे मन में जबरदस्त प्रशंसा है, वास्तव में मैं उन्हें रोल्स रॉयस राहुल कहता हूं. लेकिन इस समय उनके लिए ऐसा नहीं हो रहा है, अगर मैं चयनकर्ताओं का अध्यक्ष होता, तो मैं उनके पास जाता और उनसे ब्रेक लेने के लिए कहता.
इसके अलावा पूर्व तेज गेंदबाज वेकेंटेश प्रसाद ने भी ट्विटर पर भारतीय टीम मैनेजमेंट द्वारा लगातार केएल राहुल को मौके दिए जाने को लेकर आलोचना की है. केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी के दो टेस्ट मुकाबलों के लिए टीम में मौका मिला है, लेकिन वो अब उपकप्तान नहीं रहे जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि उनको अब शायद ही प्लेइंग इलेवन में मौका मिले. हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा दिल्ली में दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद साफ तौर पर केएल राहुल का समर्थन कर चुके हैं.
वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल के खराब फार्म के बीच शुभमन गिल को मौका दिए जाने की बात कही जा रही है. शुभमन गिल ने बीती कुछ पारियों में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे टीम मैनेजमेंट का उन्हें नजरअंदाज करना आसान नहीं होने वाला है. 23 वर्षीय शुभमन गिल के नाम क्रिकेट के सभी फार्मेट में शतक हैं और उन्होंने बीती सात अन्तर्राष्ट्रीय पारियों में चार में शतक ठोके हैं. शुभमन गिल ने जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में 206 रनों की पारी खेली थी, जबकि उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 126 रन बनाए थे.
पूर्व सलामी बल्लेबाज श्रीकांत ने कहा कि उनके मन में राहुल के लिए पूरा सम्मान है, लेकिन अब शुभमन के खेलने का समय आ गया है. श्रीकांत ने आगे कहा कि आप एक खिलाड़ी को उसकी बेहतरीन फार्म में रहने पर उससे इंतजार नहीं करवा सकते.
SPECIAL STORIES:
ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं