
- लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, जिससे नंबर तीन पर करुण नायर की बैटिंग प्रदर्शन पर सवाल उठे हैं.
- करुण नायर ने छह पारियों में कभी भी अर्धशतक नहीं बनाया और उनकी जगह युवा साईं सुदर्शन को नंबर तीन पर मौका मिलने की संभावना बढ़ गई है.
- साईं सुदर्शन को लीड्स टेस्ट में मौका मिला था, लेकिन वे सफल नहीं हो सके, जबकि पूर्व क्रिकेटर फ़ारूख़ इंजीनियर ने उन्हें और मौके देने की वकालत की है.
लॉर्ड्स में आखिरी दिन शानदार जंग के बावजूद जीत का प्याला टीम इंडिया के होठों के आगे से छलक गया. इसके साथ ही टीम के बैटिंग ऑर्डर में ख़ासकर नंबर 3 पर करुण नायर और साईं सुदर्शन की बैटिंग को लेकर चर्चा तेज़ हो गई है. अबतक नंबर 3 पर दोनों बैटर कमाल नहीं कर पाए हैं. ऐसे में बहुत मुमकिन है कि मैनचेस्टर में 23 जुलाई से होनेवाले टेस्ट में फिर से साईं सुदर्शन एंट्री मारते दिखें.
'खल रही है विराट की कमी'
लॉर्ड्स में हार के बाद बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने माना कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की कमी खल रही है. लेकिन उन्होंने साफ किया कि ये फ़ैसला खुद विराट और रोहित का ही है. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला कहते हैं, "...हम सभी रोहित शर्मा और विराट कोहली की अनुपस्थिति को महसूस कर रहे हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली द्वारा संन्यास लेने का फैसला उनका अपना था। बीसीसीआई की नीति है कि हम कभी भी किसी खिलाड़ी को संन्यास लेने के लिए नहीं कहते...हम उन्हें हमेशा महान बल्लेबाजों के रूप में मानेंगे."
अनलकी रहे हैं करुण नायर- 6 पारियों में कोई अर्द्धशतक नहीं
करुण नायर अबतक 6 पारियों में जब भी पिच पर रहे, सॉलिड दिखे. मगर कभी भी अपनी पारी को 50 के पार नहीं ले जा सके. करुण नायर ने अबतक की 6 पारियों में 0, 20, 31, 26, 40 और 14 रन बनाए. इस दौरान कई बार वो अनलकी तरीके से आउट हुए. लेकिन मुमकिन है कि टीम मैनेजमेंट अब उनकी जगह टैलेंटेड और युवा क्रिकेटर साईं सुदर्शन को आज़माने का प्लान बनाए.
नंबर-3 पर फिर से साईं सुदर्शन को मिल सकता है मौक़ा
चेन्नई के 23 साल के साईं सुदर्शन को लीड्स टेस्ट में डेब्यू करने का मौक़ा मिला. लेकिन पहला मौक़ा उनके हाथों से मुट्ठी के रेत सा फिसल गया. उन्होंने लीड्स में 0 और 30 रनों की पारियां खेलीं. टीम हार गई और तलवार साईं सुदर्शन पर चली.
पूर्व टेस्ट क्रिकेटर फ़ारूख़ इंजीनियर ने द हिन्दू को बयान दिया है, "साईं को टीम में जगह मिलनी चाहिए. बतौर बांये हाथ के बैटर वो कारगर साबित हो सकते हैं. आपने उन्हें एक ही मौक़ा देकर ड्रॉप कर दिया. ये अहम है कि युवा खिलाड़ी को बैक करते हुए उसे और मौक़े दिये जाने चाहिए."
इंग्लैंड टीम में बांये हाथ के स्पिनर डॉसन, कुलदीप को मिलेगा मौक़ा?
इंग्लैंड ने 23 जुलाई से मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए स्पिनर शोएब बशीर की जगह टीम में बांये हाथ के स्पिन ऑलराउंडर लियाम डॉसन को शामिल कर लिया है. लियाम डॉसन का करुण नायर की तरह 8 साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं.
कमाल की बात ये भी है कि डॉसन ने उस टेस्ट में डेब्यू किया था, जिसमें करुण नायर ने तिहरा शतक (2016, चेन्नई टेस्ट) जड़ा था. डॉसन ने इस मैच में 66 रन बनाए थे और 2 विकेट लिए थे. करुण नायर की तरह ही डॉसन की भी 8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है.
13 टेस्ट में 56 विकेट लेने वाले 30 साल के लेफ्ट ऑर्म रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव के प्लेइंग इलेवन में खिलाये जाने को लेकर चर्चा फिर से तेज़ हुई है. इस दौरै पर कुलदीप को टीम में शामिल किये जाने का ये अच्छा मौक़ा साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा: इंग्लैंड में ऑल-राउंडर की खट्टी-मीठी यादों का सिलसिला जारी
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "थोड़ा भी संघर्ष किया होता तो..." सौरव गांगुली ने इन्हें बताया लॉर्ड्स टेस्ट की हार का 'गुनहगार'