यह ख़बर 28 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

निकट भविष्य में कोई भारत-पाक द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला नहीं

खास बातें

  • भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध शुरू करने की मुहिम को करारा झटका लगा है क्योंकि दोनों देशों के अधिकारी प्रस्तावित मैचों के लिए तारीखों और स्थलों की पुष्टि करने में सहमति नहीं बना सके।
कराची:

भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध शुरू करने की मुहिम को करारा झटका लगा है क्योंकि दोनों देशों के अधिकारी प्रस्तावित मैचों के लिए तारीखों और स्थलों की पुष्टि करने में सहमति नहीं बना सके।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सकारात्मक संकेतों के बाद पीसीबी अब उम्मीद कर रहा है कि द्विपक्षीय संबंधों की शुरूआत के संकेत के लिए दिसंबर में एक या दो मैच खेले जाएंगे। 2008 में मुंबई धमाकों के बाद दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध समाप्त ही हैं।

पीसीबी अधिकारियों ने संकेत दिया था कि कुआलालुम्पुर में आईसीसी बैठक के दौरान तारीख और स्थल पर फैसला हो जाएगा। पीसीबी से जुड़े एक विश्वस्त सूत्र ने कहा, ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारतीय बोर्ड अधिकारियों ने पाकिस्तान में या किसी तटस्थ स्थल पर मैच खेलने की संभावनाओं को खारिज कर दिया है और कहा कि पाकिस्तान भारत में खेलने आ सकता है लेकिन इसकी तारीखों पर फैसला बाद में किया जाएगा।’’

सूत्र ने कहा, ‘‘पीसीबी के शीर्ष अधिकारियों ने पाकिस्तान के मैचों के लिए भारत जाने के संदर्भ में कुआलालुम्पुर में भारतीयों से राजस्व साझा करने पर चर्चा की क्योंकि भारत ने अभी तक 2009 में रद्द हुए टेस्ट दौरे के लिए पाकिस्तान को मुआवजा नहीं दिया है।’’

उन्होंने कहा कि पीसीबी अधिकारियों ने प्रस्तावित मैचों के संबंधों में और भी कई अन्य मुद्दों को उठाया लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने साफ कर दिया कि उनके बोर्ड को चीजों को अंतिम रूप देने के लिए कुछ और समय की जरूरत है और सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद ही वे पीसीबी से संपर्क करेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सूत्र ने कहा, ‘‘पीसीबी अधिकारियों को हालांकि लगता है कि यह बैठक सही दिशा में उठाया गया कदम थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने यह भी साफ किया कि वे भारत.पाक मैचों के तटस्थ स्थलों पर आयोजित करने के पक्ष में भी नहीं हैं क्योंकि इससे किसी भी बोर्ड को कोई फायदा नहीं होगा।’’