विज्ञापन
This Article is From May 06, 2020

भारतीय मूल की लड़की के प्यार में सरहद पार कर बैठा यह क्रिकेटर, कुछ ऐसी है इनकी लव स्टोरी...

साउथ अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) को अपना प्यार पाने के लिए सरहद की सीमा को पार करना पड़ा था.

भारतीय मूल की लड़की के प्यार में सरहद पार कर बैठा यह क्रिकेटर, कुछ ऐसी है इनकी लव स्टोरी...
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर इमरान ताहिर की लव स्टोरी

Imran Tahir Love Story: क्रिकेटरों की लव स्टोरी (Love Story) काफी दिलचस्प रही है. चाहे वो विराट कोहली- अनुष्का शर्मा (Virat kohli- Anushka Sharma) की हो या फिर महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी (MS Dhoni-Sakshi Singh Lovs Story) की लव स्टोरी. इन लव स्टोरी में हमारे क्रिकेटर फिल्मी अंदाज में अपनी प्रेमिकायों के साथ शादी के बंधन में बंधे. वहीं, दूसरी ओर कुछ क्रिकेटर ऐसे हैं जिन्होंने सरहद की परवाह किए बिना अपने प्यार को अंजाम तक पहुंचाया. ऐसे ही एक क्रिकेटर हैं इमरान ताहिर (Imran Tahir). साउथ अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) को अपना प्यार पाने के लिए सरहद की सीमा को पार करना पड़ा था. बता दें कि ताहिर का जन्म पाकिस्तान (Pakistan) में हुआ था. पाकिस्तान के लिए ताहिर ने अंडर- 19 क्रिकेट भी खेला. साल 1998 में ताहिर पाकिस्तान की अंडर-19 टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गए. उसी दौरे के दौरान ताहिर की मुलाकात दक्षिण अफ्रीका में रहने वाली भारतीय मूल की लड़की सुमैय्या दिलदार (Sumayya Dildar ) से हुई. दोनों ने एक दूसरे से बातचीत की जिसके बाद सुमैय्या दिलदार और ताहिर दोस्त बन गए. धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे को करीब से जानने लगे.

इसके बाद इमरान वापस पाकिस्तान लौट गए लेकिन दोनों ने एक दूसरे से बात करना नहीं छोड़ा और लगातार एक दूसरे के संपर्क में रहे. कुछ समय बीतने के बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों एक दूसरे से प्यार भरी बातें करने लगे. अब इमरान का सुमैय्या के बिना मन नहीं लगने लगा था. ऐसे में ताहिर ने फैसला किया कि वह सुमैय्या से शादी करेंगे और दक्षिण अफ्रीका जाकर बसेंगे. ताहिर अपने इस फैसले को लेकर काफी गंभीर थे, ऐसे में उनकी मदद दक्षिण अफ्रीका की घरेलू क्रिकेट टीम में खेलने वाले दोस्त गुलाम बोदी ने की.

गुलाम बोदी ने ही ताहिर को दक्षिण अफ्रीका में पूरी तरह से बसने की सलाह दी. अपने दोस्त की बात मानकर ताहिर ने दक्षिण अफ्रीका जाकर सुमैय्या से शादी करने का फैसला लिया. आखिरकार सरहद को पार करके ताहिर दक्षिण अफ्रीका पहुंचे और साल 2006 में अपनी प्रेमिका सुमैय्या दिलदार के साथ शादी के बंधन में बंधे की. इमरान ताहिर ने अपने रिश्ते को लेकर कहा कि " पहले सुमैय्या के परिवार वाले रिश्ते को लेकर तैयार नहीं थी. मुझे उनके परिवार वालों को समझाने में 8 साल लगे थे." 

शादी के बाद ताहिर दक्षिण अफ्रीका में बस गए और आखिर में कुछ दिनों के बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका की सीटीजनशिप मिल गई. सीटीजनशिप मिलने के बाद इमरान ताहिर ने दक्षिण अफ्रीकी टीम में खेलने के लिए जोर लगाना शुरू कर दिया. ताहिर ने दक्षिण अफ्रीका के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5 साल दिए. साल 2011 में ताहिर ने दक्षिण अफ्रीका के नेशनल टीम के लिए क्वालीफाई किया. वेस्टइंडीज के खिलाफ ताहिर ने वनडे में दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू किया.

VIDEO:  कुछ महीने पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

अपने करियर में ताहिर ने 20 टेस्ट, 107 वनडे और 38 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले. टेस्ट में ताहिर ने 57 विकेट, वनडे में 173 विकेट और टी-20 इंटरनेशनल में 63 विकेट लेने में सफल रहे हैं. इसके अलावा आईपीएल में ताहिर का परफॉर्मेंस भी शानदार रहा है. 55 आईपीएल मैच में ताहिर के नाम 79 विकेट दर्ज है. बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में 37 साल की उम्र में ताहिर टी-20 रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज बने थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com