विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2017

वाह क्या कैच है! जॉन्टी रोड्स की याद हुई ताज़ा

वाह क्या कैच है! जॉन्टी रोड्स की याद हुई ताज़ा
नई दिल्ली: महिला बिग बैश लीग में फ़ील्डिंग के कुछ शानदार पल देखने को मिले. लीग में सबसे ज़्यादा चर्चा ब्रिसबेन हीट्स की ऑल राउंडर हेडी बिरकेट की हो रही है, और हो भी क्यों न. बिरकेट ने मैच में एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर अपनी फ़ील्डिंग के लिए मशहूर दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी जॉन्टी रोड्स की याद फ़ैन्स को दिला दी.

सोमवार को सिडनी थंडर्स विमेन और ब्रिसबेन हीट्स विमेन के बीच मैच खेला गया. मैच में हीट्स की ऑल राउंडर बिरकेट ने आगे की ओर दौड़ लगाते हुए एक ऐसा कैच पकड़ा कि सभी अचंभे में पड़ गए.

20 साल की इस खिलाड़ी की जमकर लोगों ने तारीफ़ की जिसे लीग के आयोजको ने अपने ट्विटर पेज़ पर पोस्ट किया.
 

 
(जॉन्टी रोड्स की कुछ यादगार कैच)


ऐसा नहीं कि बिरकेट ने मैच में सिर्फ़ एक ही कैच लपका हो, उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी पर भी एक ज़बरदस्त कैच लपका. मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर खिलाड़ी बिरकेट अपनी शानदार फ़ील्डिंग के लिए जानी जाती हैं और पहले भी इस तरीके के शानदार कैच लपक चुकी हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हेडी बिरकेट, ब्रिसबेन हीट्स, महिला बिग बैश लीग, Haidee Birkett, Brisbane Heat WBBL, सिडनी थंडर्स विमेन