विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2015

अगर सुनील और सचिन रिटायर हो सकते हैं तो शरद पवार क्यों नहीं : उद्धव ठाकरे

अगर सुनील और सचिन रिटायर हो सकते हैं तो शरद पवार क्यों नहीं : उद्धव ठाकरे
फाइल फोटो
मुंबई: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव अब राजनीतिक अखाड़ा बनता जा रहा है। इस चुनाव में एक तरफ एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार हैं तो दूसरी तरफ शिवसेना का पैनल मैदान में है। इसके चलते देश के अहम क्रिकेट संगठन MCA के चुनाव में राजनीतिक बयानबाजी हो रही है।

शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एमसीए चुनाव में प्रचार के दौरान सवाल उठाया है कि अगर सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर रिटायर हो सकते हैं तो शरद पवार क्यों नहीं?

उद्धव ठाकरे क्रिकेट फर्स्ट पैनल की प्रचार सभा में बात कर रहे थे। इस सभा में उद्धव ने क्रिकेट को बाजार में तब्दील करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुम्बई क्रिकेट क्या पवार प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है?

MCA के चुनाव में बाल म्हाडदलकर गुट और क्रिकेट फर्स्ट इन दो पैनल के बीच लड़ाई हो रही है। बाल म्हाडदलकर गुट की तरफ से एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार MCA के अध्यक्ष पद के लिए तीसरी बार मैदान में उतर चुके हैं। पवार के सामने क्रिकेट फर्स्ट पैनल से विजय पाटिल मैदान में उतर चुके हैं। विजय पाटिल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता DY पाटिल के बेटे हैं।

शिवसेना विजय पाटिल के समर्थन में मैदान में उतरी है। पार्टी की तरफ से विधायक प्रताप सरनाइक उपाध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि मुम्बई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार शिवसेना विधायक के खिलाफ और शरद पवार के साथ चुनावी मैदान में हैं। MCA का चुनाव 17 जून को होगा। जहां 327 वोटर अगले 2 साल के लिए अपने पसंद की कार्यकारिणी चुनेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, Mumbai Cricket Association, Uddhav Thackeray, Sharad Pawar