
स्टुअर्ट बिन्नी (फाइल फोटो)
बेंगलुरू:
स्टुअर्ट बिन्नी ने टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली के इन विचारों से पूर्ण सहमति जताई है कि किसी खिलाड़ी को उच्च स्तर पर अपनी क्षमता साबित करने के लिए अधिक मौके मिलने चाहिए। बिन्नी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया के संभावित खिलाड़ियों के शिविर में भाग ले रहे हैं। गौरतलब है कि खुद बिन्नी को 30 साल से अधिक की आयु का होने के बावजूद भारत की तरफ से खेलने का मौका लगातार नहीं मिला।
शिविर के दूसरे दिन 31 वर्षीय बिन्नी ने कहा, 'जैसे विराट ने कहा कि यदि मुझे अधिक मौके मिलेंगे, तो बेहतर खिलाड़ी बनूंगा। हालांकि यह पूरी तरह से सच है कि केवल अधिक मौके मिलने से नहीं, बल्कि मैदान के बाहर की तैयारियों से भी मदद मिलती है।'
कर्नाटक के इस क्रिकेटर से जब यह पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने खेल में बदलाव किया है तो बिन्नी ने कहा कि कौशल के लिहाज से उन्होंने ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं, लेकिन मानसिक दबाव झेलने के मामले में कुछ बदलाव जरूर किए हैं।
अपने संक्षिप्त अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक पांच टेस्ट, 13 वनडे और दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले बिन्नी ने कहा, 'कौशल के लिहाज से मैंने बहुत अधिक बदलाव नहीं किए हैं, लेकिन जब दिमागी खेल की बात आती है तो मैंने काफी बदलाव किए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘हम एक मजबूत टीम के साथ खेलेंगे जो सभी प्रारूपों में बहुत अच्छी टीम है। यह शानदार सीरीज होगी। यह महत्वपूर्ण है कि हम श्रृंखला में अच्छी शुरूआत करें। इस श्रृंखला में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। ’’
बिन्नी से पूछा गया कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और टीम निदेशक रवि शास्त्री उन्हें किस भूमिका में देखना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा, ‘‘इसका जवाब बेहद सरल है। मुझे बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देना होगा और इसलिए मैं टीम में हूं। ’’
शिविर के दूसरे दिन 31 वर्षीय बिन्नी ने कहा, 'जैसे विराट ने कहा कि यदि मुझे अधिक मौके मिलेंगे, तो बेहतर खिलाड़ी बनूंगा। हालांकि यह पूरी तरह से सच है कि केवल अधिक मौके मिलने से नहीं, बल्कि मैदान के बाहर की तैयारियों से भी मदद मिलती है।'
कर्नाटक के इस क्रिकेटर से जब यह पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने खेल में बदलाव किया है तो बिन्नी ने कहा कि कौशल के लिहाज से उन्होंने ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं, लेकिन मानसिक दबाव झेलने के मामले में कुछ बदलाव जरूर किए हैं।
अपने संक्षिप्त अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक पांच टेस्ट, 13 वनडे और दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले बिन्नी ने कहा, 'कौशल के लिहाज से मैंने बहुत अधिक बदलाव नहीं किए हैं, लेकिन जब दिमागी खेल की बात आती है तो मैंने काफी बदलाव किए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘हम एक मजबूत टीम के साथ खेलेंगे जो सभी प्रारूपों में बहुत अच्छी टीम है। यह शानदार सीरीज होगी। यह महत्वपूर्ण है कि हम श्रृंखला में अच्छी शुरूआत करें। इस श्रृंखला में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। ’’
बिन्नी से पूछा गया कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और टीम निदेशक रवि शास्त्री उन्हें किस भूमिका में देखना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा, ‘‘इसका जवाब बेहद सरल है। मुझे बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देना होगा और इसलिए मैं टीम में हूं। ’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्टुअर्ट बिन्नी, क्रिकेट, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, टी-20, वनडे क्रिकेट, Stuart Binny, Cricket, India Vs South Africa, T-20, One Day Cricket, Virat Kohli, MS Dhoni