विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2024

हरमनप्रीत और शेफाली को पाकिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन का फायदा, टी20 रैंकिंग में पहुंची इस पायदान पर

Women's T20I Batting Rankings: हरमनप्रीत के पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद पांच और संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 66 रन के स्कोर ने उन्हें एक स्थान हासिल करने में मदद की है, जबकि शैफाली के 40 और 37 के स्कोर ने उन्हें चार स्थान ऊपर उठाया है.

हरमनप्रीत और शेफाली को पाकिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन का फायदा, टी20 रैंकिंग में पहुंची इस पायदान पर
ICC Women's T20I Batting Rankings: टी20 रैंकिंग में हरमनप्रीत और शेफाली को हुआ फायदा

भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर और ओपनर शैफाली वर्मा श्रीलंका में चल रहे महिला एशिया कप में अपने हालिया प्रदर्शन के बाद आईसीसी महिला टी20 खिलाड़ी रैंकिंग में आगे बढ़ गई हैं. ताजा टी20 रैंकिंग में हरमनप्रीत और शैफाली संयुक्त रूप से 11वें स्थान पर हैं. हरमनप्रीत के पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद पांच और संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 66 रन के स्कोर ने उन्हें एक स्थान हासिल करने में मदद की है, जबकि शैफाली के 40 और 37 के स्कोर ने उन्हें चार स्थान ऊपर उठाया है. श्रीलंका की ऑफ स्पिनर इनोशी प्रियदर्शनी बांग्लादेश के खिलाफ दो और मलेशिया के खिलाफ एक विकेट लेने के बाद तीन स्थान आगे बढ़कर करियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं.

बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत की विकेटकीपर ऋचा घोष चार पायदान ऊपर 24वें, बांग्लादेश की मुर्शिदा खातून छह पायदान ऊपर 47वें, श्रीलंका की विशमी गुणरत्ने सात पायदान ऊपर 51वें और थाईलैंड की नट्टाया बूचथम 10 पायदान ऊपर 76वें स्थान पर पहुंच गई हैं. गेंदबाजों में बांग्लादेश की नाहिदा अख्तर नौ पायदान ऊपर 21वें स्थान पर हैं जबकि मारुफा अख्तर एक पायदान ऊपर 26वें स्थान पर हैं. श्रीलंका की उदेशिका प्रबोधनी चार स्थान आगे बढ़कर 30वें स्थान पर और भारत की श्रेयंका पाटिल 19 स्थान ऊपर चढ़कर 41वें स्थान पर पहुंच गई हैं.

इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी घरेलू सीरीज के अंतिम मैच में 31 गेंदों पर नाबाद 46 रन की मैच विजयी पारी खेली, जिससे इंग्लैंड ने सीरीज 5-0 से जीत ली, दो स्थान हासिल करके शीर्ष 20 में फिर से प्रवेश कर गई है। उनकी टीम की साथी नई गेंद की गेंदबाज लॉरेन बेल तीन विकेट लेने के बाद शीर्ष 10 में पहुंच गई हैं.

न्यूजीलैंड की अमेलिया केर बल्लेबाजी रैंकिंग में दो स्थान आगे बढ़कर 13वें स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि उनकी बहन जेस केर गेंदबाजी रैंकिंग में पांच स्थान ऊपर चढ़कर संयुक्त 42वें स्थान पर पहुंच गई हैं.

यह भी पढ़ें: Abhishek Sharma: "युवी पाजी ने बस उसे घूरा और..." अभिषेक का खुलासा, बताया जब पड़ रही था गालियां इस तरह युवराज से की मदद

यह भी पढ़ें: Paris Olympic 2024: कौन है पेरिस ओलंपिक में भारत का सबसे युवा खिलाड़ी, 44 साल का यह दिग्गज भी ले रहा हिस्सा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: