विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2014

अंडर-19 विश्व कप : श्रीलंका को हराकर पांचवें स्थान पर रहा भारत

अंडर-19 विश्व कप : श्रीलंका को हराकर पांचवें स्थान पर रहा भारत
दुबई:

भारतीय क्रिकेट टीम ने दीपक हुडा (नाबाद 76, 3 विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत आईसीसी अकादमी मैदान पर सोमवार को खेले गए अंडर-19 विश्व कप के प्लेऑफ मैच में श्रीलंका को 76 रनों से हराकर पांचवां स्थान हासिल किया।

भारत की ओर से दिए गए 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 48.1 ओवरों में 215 रन ही बना सकी। श्रीलंका की ओर से सादीरा एस ने सबसे अधिक 58 रन बनाए जबकि प्रियमल परेरा ने 47 रनों का योगदान दिया।

इसके अलावा लक्षन जयसिंघे 25 रनों पर नाबाद लौटे। भारत की ओर से कुलदीप यादव, चामा मिलिंद और अपना पहला मैच खेल रहे कुलदीप कालिया ने दो-दो विकेट लिए।

क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड के हाथों हारने वाली भारतीय टीम खिताब की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी थी। भारत को इस साल खिताब की रक्षा करनी थी लेकिन विजय जोल के नेतृत्व में यह टीम इसमें नाकाम रही और अब उसे पांचवें स्थान सं संतोष करना पड़ा।

इससे पहले, भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 291 रन बनाए। हुडा 56 गेंदों पर सात चौके और चार छक्के लगाकर नाबाद लौटे। श्रेयस अय्यर ने 70 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 59 रन बनाए।

अंकुश बैंस ने 29, अखिल हेरवाडकर ने 23, कप्तान संजू सैमसन ने 40 और कुलदीप यादव ने नाबाद 19 रन बनाए। सैमसन की 53 गेंदों की पारी में एक चौका और दो छक्के शामिल हैं।

सैमसन इस मैच में टीम का नेतृत्व कर रहे थे। नियमित कप्तान जोल पर एक मैच के प्रतिबंध के बाद सैमसन को यह जिम्मेदारी मिली। जोल को आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के कारण एक के लिए प्रतिबंधित किया गया।

श्रीलंका की ओर से अनुक फर्नांडो और हासहेन रमानायके और एके त्रोयन ने दो-दो विकेट लिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप, भारत, क्रिकेट, भारतीय क्रिकेट टीम, श्रीलंका, Under 19 Cricket World Cup, India, Srilanka, Cricket