विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2014

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान को फायदा, भारत को नुकसान

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान को फायदा, भारत को नुकसान
दुबई:

भारत का आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में एक स्थान के नुकसान से छठे स्थान पर खिसकना तय हो गया है और पांचवें स्थान पर उसकी जगह पाकिस्तान लेगा, जिसने यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत के साथ दो मैचों की शृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है।

आईसीसी ने बयान में कहा, पाकिस्तान की दुबई टेस्ट में जीत ने न सिर्फ यह सुनश्चित किया है कि अबु धाबी टेस्ट का नतीजा चाहे कुछ भी रहे टीम भारत को पछाड़कर पांचवें स्थान पर पहुंच जाएगी, साथ ही इसने ऑस्ट्रेलिया की नंबर एक टेस्ट रैंकिंग हासिल करने की उम्मीदें भी तोड़ दी हैं। दक्षिण अफ्रीका को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को दोनों टेस्ट जीतने चाहिए थे। अब ऑस्ट्रेलिया शृंखला में सबसे बेहतर नतीजा 1-1 से ड्रॉ हासिल कर सकता है, जो उसे तीसरे स्थान पर रखेगा और उसके दक्षिण अफ्रीका से तीन अंक कम रहेंगे।

दूसरी तरफ अगर पाकिस्तान दूसरा टेस्ट भी जीत जाता है तो वह इंग्लैंड, श्रीलंका और भारत को पीछे छोड़ते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा।

शृंखला अगर 1-1 से ड्रॉ रहती है तो पाकिस्तान 99 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहेगा जो भारत से तीन अंक अधिक होंगे। वह चौथे स्थान पर मौजूदा श्रीलंका से दो अंक पीछे रहेगा। अबु धाबी टेस्ट हालांकि अगर ड्रॉ रहता है तो पाकिस्तान चौथे स्थान पर पहुंच जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रैंकिंग, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग, पाकिस्तान की रैंकिंग, भारत की रैकिंग, Ranking, ICC Test Ranking, Pakistan Ranking, India Ranking
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com