कोलम्बो:
भारत ने रोमांचक मैच तो जीता लेकिन खिलाड़ियों के चेहरे मुरझाए हुए थे। यह दृश्य आर प्रेमदासा स्टेडियम में देखने को मिला जहां पर भारतीय टीम आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 के सुपर आठ के आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका पर एक रन की करीबी जीत के बावजूद नेट रन में पाकिस्तान से पिछड़ने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
भारत के लिए पाकिस्तान के नेट रन रेट से आगे निकलने के लिए इस मैच में 31 रन के अंतर से जीत दर्ज करनी जरूरी थी। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन सुरेश रैना (34 गेंद पर 45) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (13 गेंद पर 23 रन) की बदौलत वह छह विकेट पर 152 रन बनाने में सफल रहा। दक्षिण अफ्रीका को 121 या इससे कम स्कोर पर रोकने की स्थिति में ही भारत सेमीफाइनल में पहुंच पाता, लेकिन वह इसमें नाकाम रहा। फाफ डु प्लेसिस की 38 गेंद पर 65 रन की पारी दक्षिण अफ्रीका को जीत नहीं दिला पाई लेकिन यह भारत को टूर्नामेंट से बाहर करने के लिए काफी थी।
दक्षिण अफ्रीका की टीम 19.5 ओवर में 151 रन पर आउट हुई। पाकिस्तान इस तरह से लगातार चौथी बार सेमीफाइनल में पहुंचा जबकि भारत लगातार तीसरे टूर्नामेंट में अंतिम चार में जगह बनाने में नाकाम रहा। पाकिस्तान अब पहले सेमीफाइनल में गुरुवार को श्रीलंका से जबकि ऑस्ट्रेलिया शुक्रवार को दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से भिड़ेगा।
भारत यदि इस मैच में जीत दर्ज कर पाया तो उसका श्रेय गेंदबाजों को जाता है। जहीर खान और लक्ष्मीपति बालाजी ने तीन-तीन जबकि युवराज सिंह ने दो विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह से सुपर आठ में अपने तीनों मैच गंवाए।
भारत के लिए पाकिस्तान के नेट रन रेट से आगे निकलने के लिए इस मैच में 31 रन के अंतर से जीत दर्ज करनी जरूरी थी। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन सुरेश रैना (34 गेंद पर 45) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (13 गेंद पर 23 रन) की बदौलत वह छह विकेट पर 152 रन बनाने में सफल रहा। दक्षिण अफ्रीका को 121 या इससे कम स्कोर पर रोकने की स्थिति में ही भारत सेमीफाइनल में पहुंच पाता, लेकिन वह इसमें नाकाम रहा। फाफ डु प्लेसिस की 38 गेंद पर 65 रन की पारी दक्षिण अफ्रीका को जीत नहीं दिला पाई लेकिन यह भारत को टूर्नामेंट से बाहर करने के लिए काफी थी।
दक्षिण अफ्रीका की टीम 19.5 ओवर में 151 रन पर आउट हुई। पाकिस्तान इस तरह से लगातार चौथी बार सेमीफाइनल में पहुंचा जबकि भारत लगातार तीसरे टूर्नामेंट में अंतिम चार में जगह बनाने में नाकाम रहा। पाकिस्तान अब पहले सेमीफाइनल में गुरुवार को श्रीलंका से जबकि ऑस्ट्रेलिया शुक्रवार को दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से भिड़ेगा।
भारत यदि इस मैच में जीत दर्ज कर पाया तो उसका श्रेय गेंदबाजों को जाता है। जहीर खान और लक्ष्मीपति बालाजी ने तीन-तीन जबकि युवराज सिंह ने दो विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह से सुपर आठ में अपने तीनों मैच गंवाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ICC T-20 World Cup, आईसीसी टी-20 विश्वकप, भारत, दक्षिण अफ्रीका, सेमी-फाइनल की भिड़ंत, Semifinal, India, South Africa