
शिखर धवन की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
ताज़ा आईसीसी रैंकिंग में शिखर धवन एक पायदान फ़िसल गए हैं। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 3 वनडे की सीरीज़ में 2 हाफ़ सेंचुरी के साथ सबसे ज़्यादा रन बनाने के बावज़ूद शिखर छठे से सातवें स्थान पर फिसल गए हैं।
केन विलियम्सन के शानदार प्रदर्शन के कारण शिखर को नुकसान हुआ। विलियम्सन ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 5 मैचों में 396 रन बनाए। 24 साल के कीवी बल्लेबाज़ विलियम्सन पांचवे से छठे नंबर पर पहुंच गए हैं।
शिखर धवन के अलावा टॉप 10 वनडे बल्लेबाज़ों में विराट कोहली और कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी चौथे और आठवें नंबर पर बने हुए हैं। सुरेश रैना दो पायदान चढ़ नंबर 18 पर आ गए हैं। वहीं गेंदबाज़ों में आर अश्विन को नयी रैंकिंग में दो पायदान का फ़ायदा हुआ है। वे 12 से 10 नंबर पर पहुंच गए हैं।
बांग्लादेश के शाकिब अल हसन फिर से दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान को नंबर 2 पर धकेल दिया है। बांग्लादेश ने 3 वनडे मैचों की सीरीज़ में भारत को 2-1 से हरा दिया था। ये बांग्लादेश की भारत पर पहली सीरीज़ जीत रही। 28 साल के शाकिब ने 3 मैचों में 123 रन बनाए जिनमें 2 अर्धशतक शामिल थे। उन्होने 99 रन देकर 3 विकेट भी लिए।
अपनी पहली सीरीज़ खेल रहे 19 साल के मुस्तफ़िजूर रहमान ने ज़बरदस्त शुरुआत की। उन्होंने 150 रन देकर 13 विकेट लिए लिए और बांग्लादेश की जीत में अहम भूमिका निभायी। सीरीज़ जीतने बाद बांग्लादेश की टीम भी सातवें पायदान पर पहुंच गयी है।
केन विलियम्सन के शानदार प्रदर्शन के कारण शिखर को नुकसान हुआ। विलियम्सन ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 5 मैचों में 396 रन बनाए। 24 साल के कीवी बल्लेबाज़ विलियम्सन पांचवे से छठे नंबर पर पहुंच गए हैं।
शिखर धवन के अलावा टॉप 10 वनडे बल्लेबाज़ों में विराट कोहली और कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी चौथे और आठवें नंबर पर बने हुए हैं। सुरेश रैना दो पायदान चढ़ नंबर 18 पर आ गए हैं। वहीं गेंदबाज़ों में आर अश्विन को नयी रैंकिंग में दो पायदान का फ़ायदा हुआ है। वे 12 से 10 नंबर पर पहुंच गए हैं।
बांग्लादेश के शाकिब अल हसन फिर से दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान को नंबर 2 पर धकेल दिया है। बांग्लादेश ने 3 वनडे मैचों की सीरीज़ में भारत को 2-1 से हरा दिया था। ये बांग्लादेश की भारत पर पहली सीरीज़ जीत रही। 28 साल के शाकिब ने 3 मैचों में 123 रन बनाए जिनमें 2 अर्धशतक शामिल थे। उन्होने 99 रन देकर 3 विकेट भी लिए।
अपनी पहली सीरीज़ खेल रहे 19 साल के मुस्तफ़िजूर रहमान ने ज़बरदस्त शुरुआत की। उन्होंने 150 रन देकर 13 विकेट लिए लिए और बांग्लादेश की जीत में अहम भूमिका निभायी। सीरीज़ जीतने बाद बांग्लादेश की टीम भी सातवें पायदान पर पहुंच गयी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईसीसी रैंकिंग, एकदिवसीय रैंकिंग, ओडीआई रैंकिंग, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी, ICC Ranking, ODI Ranking, Shikhar Dhawan, Mahendra Singh Dhoni