विज्ञापन

ICC के नए चेयरमैन जय शाह ने बुलाई मीटिंग, क्या चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर लिया जाएगा फैसला ?

Jay Shah on Champions Trophy 2025, जय शाह ने आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद पहली मीटिंग बुलाई है. लेकिन शाह ने 5 दिसंबर जो मीटिंग बुलाई है उसमें मुद्दा चैपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर...

ICC के नए चेयरमैन जय शाह ने बुलाई मीटिंग, क्या चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर लिया जाएगा फैसला ?
ICC Chairman Jay Shah

Champions Trophy 2025: बीसीसीआई (BCCI) के निवर्तमान सचिव जय शाह ने रविवार को आईसीसी (आईसीसी) के अध्यक्ष के रूप में (ICC Chairman Jay Shah) कार्यभार संभाल लिया. शाह का तात्कालिक लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर उत्पन्न गतिरोध को समाप्त करने का होगा.  इसके साथ उनके सामने क्रिकेट को व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य ओलंपिक खेल बनाने की चुनौती होगी. वहीं, जय शाह ने आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद पहली मीटिंग बुलाई है. लेकिन शाह ने 5 दिसंबर जो मीटिंग बुलाई है उसमें मुद्दा चैपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर नहीं है. आईसीसी चेयरमैन का पदभार संभालने के बाद जय शाह ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन अपने कार्यकाल के लिए अपनी प्राथमिकताओं को रेखांकित किया, जिसमें लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक खेलों में खेल को शामिल करने को एक अवसर के रूप में शामिल करना और महिलाओं के खेल के विकास को और तेज़ करना शामिल है. 

हालांकि, अब क्रिकबज की एक रिपोर्ट में सामने आई है जिसमें कहा गया है कि जय शाह ने 5 दिसंबर को वर्चुअल बोर्ड मीटिंग बुलाई है, लेकिन कोई खास एजेंडा नहीं है.  रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं है कि चैंपियंस ट्रॉफी पर कोई चर्चा होगी या नहीं. इस बीच, इससे पहले पीटीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि आईसीसी ने पाकिस्तान से कहा है कि वह या तो अगले साल की चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए 'हाइब्रिड' मॉडल को स्वीकार करे या फिर इस आयोजन से बाहर होने के लिए तैयार रहे, क्योंकि पीसीबी के अड़ियल रुख के कारण 29 नवंबर को इसके कार्यकारी बोर्ड की बैठक रद्द हो गई थी. 

भारत के गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह का कार्यकाल चुनौतियों के साथ शुरू होगा क्योंकि आईसीसी को पाकिस्तान में निर्धारित चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल' को लागू करने के लिए एक स्वीकार्य समाधान खोजने की जरूरत है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए फिलहाल ‘हाइब्रिड मॉडल' को स्वीकार करने का फैसला किया है, जिसके तहत भारत दुबई में अपने मैच खेलेगा. पीसीबी इस फैसले के बदले यह चाहता है कि 2031 तक उन सभी चार आईसीसी टूर्नामेंटों में पाकिस्तान को भी यही सम्मान दिया जाए, जिनकी मेजबानी या सह-मेजबानी भारतीय क्रिकेट बोर्ड करेगा.(भाषा के इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com