
कराची:
पाकिस्तान के नए मुख्य कोच वकार यूनुस ने कहा है कि वह उन गलतियों को नहीं दोहराएंगे, जो उन्होंने पिछले कार्यकाल में की थी। उन्होंने अगले साल होने वाले वर्ल्डकप के लिए टीम को तैयार करने का विश्वास जताया।
मुख्य कोच के रूप में अपनी दूसरी पारी की आज शुरुआत करने वाले वकार ने लाहौर में पत्रकारों से कहा कि उन्होंने अपने पहले कार्यकाल से काफी कुछ सीखा है।
उन्होंने कहा, मैं पहले भी कह चुका हूं कि मैंने अपनी गलतियों से काफी सबक लिया है। जब लोगों का एक समूह लंबे समय तक साथ काम करता है तो मतभेद होते ही हैं। मुख्य कोच का काम इनसे निपटना है और मैं अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं