विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2014

अगर मनन शतक बनाता तो उसे अपना बल्ला देना चाहता था : सहवाग

अगर मनन शतक बनाता तो उसे अपना बल्ला देना चाहता था : सहवाग
शॉट जमाते वीरेंद्र सहवाग
मोहाली:

किंग्स इलेवन पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट में नॉर्दर्न नाइट्स के खिलाफ तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले 'मैन ऑफ द मैच' मनन वोहरा की जमकर प्रशंसा की। सहवाग ने कहा कि अगर मनन शतक ठोकते, तो वह उन्हें अपना एक बल्ला सौंपना चाह रहे थे।

सहवाग ने कहा, मैंने प्रस्ताव दिया कि अगर मनन शतक लगा सके, तो मैं उन्हें अपना बल्ला दूंगा। दुर्भाग्य से वह ऐसा नहीं कर सके।

उन्होंने कहा, यह (मोहाली की) विकेट टी-20 मैच के लिए अच्छी नहीं थी। गेंद रुक रही थी और घूम रही थी और एक बल्लेबाज के रूप में आप रुकते हैं और सोचते हैं कि आप अपने शॉट के साथ आगे बढ़ें या नहीं। लेकिन हमारे बल्लेबाजों को श्रेय जाता है। वे (विपक्षी) 216 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे, उन्हें गेंदबाजों पर जमकर प्रहार करना था, लेकिन हमारे पास दो अच्छे स्पिनर थे।

उधर, मैन ऑफ द मैच वोहरा ने कहा, मेरे लिए यह अच्छा दिन था और मैं गेंद अच्छी तरह हिटकर रहा था और मैंने सोचा कि मैं इसे जारी रख सकता हूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20, मनन वोहरा, वीरेंद्र सहवाग, नॉर्दर्न नाइट्स, किंग्स इलेवन पंजाब, CLT-20, Champions League T-20, Manan Vohra, Virender Sehwag, Kings Xi Punjab
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com