अथिया शेट्टी और केएल राहुल
खास बातें
- आथिया और राहुल को मिला सुनील शेट्टी का आशीर्वाद
- अब कपल को खुद लेना होगा निर्णय
- लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं आथिया और राहुल
मुंबई : अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने कहा है कि उनकी बेटी और अभिनेत्री आथिया और उनके क्रिकेटर बॉयफ्रेंड केएल राहुल को उनका “आशीर्वाद” प्राप्त है, लेकिन उन्हें ही यह तय करना होगा कि वे शादी कब करेंगे. अथिया और राहुल ने कभी आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की कि वे डेटिंग कर रहे हैं, लेकिन ऐसी खबरें आई थीं कि दोनों इस साल शादी करने वाले हैं. बुधवार शाम को एक कार्यक्रम के दौरान सुनील शेट्टी ने कहा कि वह राहुल को “पसंद” करते हैं, लेकिन उन्होंने शादी की अटकलों पर कुछ नहीं कहा.