विज्ञापन
Story ProgressBack

Sachin Tendulkar: "आपने साबित कर दिया कि..." सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली-रोहित शर्मा ने संन्यास लेने पर लिखा इमोशनल पोस्ट

Sachin Tendulkar reaction on Virat - Rohit Retirement: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 2024 पुरुष टी20 विश्व कप के गौरव के साथ अपने टी20 करियर को उच्च स्तर पर समाप्त करने के लिए दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा की सराहना की है.

Read Time: 4 mins
Sachin Tendulkar: "आपने साबित कर दिया कि..." सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली-रोहित शर्मा ने संन्यास लेने पर लिखा इमोशनल पोस्ट
Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली-रोहित शर्मा ने संन्यास लेने पर लिखा इमोशनल पोस्ट

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 2024 पुरुष टी20 विश्व कप के गौरव के साथ अपने टी20 करियर को उच्च स्तर पर समाप्त करने के लिए दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा की सराहना की है. ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में दक्षिण अफ्रीका पर सात रन की जीत के साथ भारत ने अपना दूसरा टी20 विश्व कप जीतने के तुरंत बाद, कोहली को उनकी 59 गेंदों में 76 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया और उन्होंने कहा कि यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी टी20 था. कोहली ने 125 मैचों में 48.69 के औसत और 137.04 के स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाकर, इस प्रारूप में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में अपने टी20 करियर का अंत किया.

सचिन तेंदुलकर ने इन दोनों के संन्यास को लेकर कहा,"आप इस खेल के सच्चे चैंपियन रहे हैं. हो सकता है कि आपको पहले टूर्नामेंट में कठिन समय का सामना करना पड़ा हो, लेकिन कल रात आपने साबित कर दिया कि आप वास्तव में जेंटलमैन गेम के महान खिलाड़ियों में से एक क्यों हैं. छह विश्व कप में प्रतिस्पर्धा करना और आखिरी में जीत हासिल करना एक ऐसा अनुभव है जिसे मैं अच्छी तरह से जानता हूं. मुझे उम्मीद है कि आप खेल के लंबे प्रारूपों में भारत के लिए मैच जीतते रहेंगे."

बाद में, रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह अपने टी20 करियर को समाप्त करने में विराट के साथ शामिल हो रहे हैं. रोहित, जिन्होंने भारत को बारबाडोस में टी20 विश्व कप का गौरव दिलाया, टी20 में सर्वोच्च स्कोरर रहे - 159 मैचों में 4231 रन - और दो बार विश्व चैंपियन होने के अलावा, पुरुषों के टी20 में बेहतरीन शतकों के माध्यम से सबसे छोटे प्रारूप में सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड भी रखते हैं.

तेंदुलकर ने साथ ही कहा, "मैंने एक होनहार युवा से विश्व कप विजेता कप्तान बनने तक आपके विकास को करीब से देखा है. आपकी अटूट प्रतिबद्धता और असाधारण प्रतिभा ने देश को बहुत गौरव दिलाया है. भारत को टी20 विश्व कप जीत दिलाना आपकी सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि है. शानदार करियर. शाबाश, रोहित."

ऐसा रहा मुकाबला

बता दें, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. हालांकि, कप्तान का यह फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि टीम ने सिर्फ 34 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए. रोहित 9 रन बनाकर आउट हुए तो पंत खाता भी नहीं खोल पाए और उसके बाद सूर्यकुमार यादव 3 सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हुए. लेकिन इसके बाद विराट कोहली और अक्षर पटेल ने इसके बाद भारतीय पारी संभाली. दोनों के बीच दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई. अक्षर पटेल 47 रन बनाकर आउट हुए तो विराट कोहली 76 रन बनाकर आउट हुए. भारत के लिए शिवम दुबे ने 27 रन बनाए. भारतीय टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाने में सफल हुई.

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही थी. दक्षिण अफ्रीका ने 13 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद क्विंटन डी कॉक और ट्रिस्टन स्टब्स ने  अर्द्धशतकीय पारी कर टीम को वापसी करवाई. इन दोनों के आउट होने के बाद हेनरिक क्लासेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अर्द्धशतकीय पारी खेलकर मैच से भारत को लगभग बाहर कर दिया था, लेकिन इसके बाद बुमराह, अर्शदीप और हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को जीत दिला दी.

यह भी पढ़ें: विराट, रोहित के बाद अब रवींद्र जडेजा ने किया टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास का ऐलान

यह भी पढ़ें: BCCI President: "इस कमी को पूरा करने में..." रोहित-विराट के संन्यास लेने पर बीसीसीआई अध्यक्ष ने कह दी बड़ी बात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
इतिहास में सबसे ज्यादा जीतों के मामले में इस टीम ने किया लंबा राज, पर विश्व कप में हुआ इतना बुरा हाल
Sachin Tendulkar: "आपने साबित कर दिया कि..." सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली-रोहित शर्मा ने संन्यास लेने पर लिखा इमोशनल पोस्ट
Rohit Sharma Statement goes viral after team india win t20 wc 2024 final vs south africa virat kohli jasprit bumrah suryakumar yadav hardik pandya
Next Article
Rohit Sharma: "3-4 सालों में हमने जो भी झेला है...", जीत के बाद भावुक हुए चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा का बयान हो रहा वायरल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;