विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2012

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद मेरे लिये रन बनाना अहम था : सहवाग

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद मेरे लिये रन बनाना अहम था : सहवाग
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
श्रीलंका के खिलाफ पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से चोट से वापसी करने वाले सीनियर भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक दौरे के दौरान लचर प्रदर्शन के बाद रन बनाना उनके लिए काफी महत्वपूर्ण था।
हम्बनटोटा: श्रीलंका के खिलाफ पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से चोट से वापसी करने वाले सीनियर भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोमवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक दौरे के दौरान लचर प्रदर्शन के बाद रन बनाना उनके लिए काफी महत्वपूर्ण था।

सहवाग कंधे की चोट से उबरे हैं, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘‘मेरे लिये रन बनाना और अपनी टीम को अच्छी शुरूआत देना काफी अहम था। मैंने ऑस्ट्रेलिया में रन नहीं बनाये थे और यह पारी मेरे लिये काफी अहम थी क्योंकि हम काफी टेस्ट और वनडे खेलेंगे।’’

हालांकि वह शतक से चार रन से चूक गये लेकिन उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत उपलब्धि के नहीं बनने से चिंतित नहीं है क्योंकि उनके योगदान ने अंत में परिणाम में अंतर ला दिया।

दायें हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण नहीं है कि मैं बड़ा स्कोर बनाउं या नहीं लेकिन अगर मैं अच्छी शुरूआत देता हूं और पहले विकेट के लिये करीब 50 से 100 रन बनाता हूं तो इससे टीम को मदद मिलेगी। जहां तक व्यक्तिगत प्रदर्शन का सवाल है तो मुझे उम्मीद है कि मैं अगले मैच में एक और (शतक) बना लूंगा।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Virendra Sehwag, Srilanka Tour, India Vs Srilanka Cricket, भारत बनाम श्रीलंका, वीरेंद्र सहवाग, श्रीलंका का दौरा, क्रिकेट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com