विज्ञापन
This Article is From May 10, 2023

"मेरे पास इन सब बातों के लिए समय नहीं", हालिया VIDEO से विराट ने किया "पलटवार"

पिछले दिनों हुई घटना के बाद अफगानी पेसर नावेन-उल-हक उल हक के दो बार सोशल मीडिया पर कमेंट करने के बाद अब विराट ने स्टाइल में शॉट लगाया है

"मेरे पास इन सब बातों के लिए समय नहीं", हालिया VIDEO से विराट ने किया "पलटवार"
नई दिल्ली:

विराट कोहली (virat Kohli) ने अभी तक आरसीबी (RCB) के सफर में बल्ले से खासा योगदान दिया है, लेकिन कहीं न कहीं इस समय उनकी बैटिंग से ज्यादा चर्चा उस विवाद ने ले ली है, जो पिछले सोमवार को लखनऊ के साथ खेले गए मुकाबले में गौतम गंभीर के साथ हुआ था. तभी से यह झड़प दुनिया भर और दिग्गज क्रिकेटरों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. घटना में शामिल तीनों खिलाड़ियों पर जुर्माना भी लगा है, लेकिन ऐसा लगता है कि पीड़ित खिलाड़ियों पर से इसका असर कम नहीं हो रहा है. और इसका अंदाजा साफ तौर पर नियमित अंतराल पर आ रहे सोशल मीडिया कमेंटों से लग रहा है. अफगानी पेसर और कोहली दार्शनिक अंदाज में रहस्यमी भाषा के साथ ट्वीट कर रहे हैं, लेकिन एक आम फैन भी इसे डिकोड कर सकता है कि ये ट्वीट किस घटना से जड़े हैं या किस ओर इशारा कर रहे हैं. 

SPECIAL STORIES:

पाकिस्तान ने विश्व कप के लिए भारत आने पर दी सहमति, लेकिन इस स्थल पर नहीं खेलना चाहता भारत से मैच

"यह खिलाड़ी जल्द ही भारतीय टीम का हिस्सा बनेगा", सुरेश रैना की बड़ी भविष्यवाणी

घटना के बाद एलएसजी के पेसर नावेन ने मेंटोर गौतम के साथ "गंभीर" कैप्शन लिखते हुए तस्वीर पोस्ट की थी, "लोगों से ऐसा बर्ताव करो, जैसा आप खुद के लिए चाहते हो." इस पर गंभीर ने जवाब देते हुए कहा था, "जैसे हो, आप वैसे बने रहो", इसके बाद नावेन ने मुंबई के हाथों आरसीबी की हार के बाद अपने इंस्टा पर लिखा, "स्वीट मैंगोज"

anhu4l08

बहरहाल, आज विराट कोहली ने भी अप्रत्येश रूप से पलटवार करते हुए इंस्टा स्टोरी पर लिखा. इसके लिए कोहली ने अमेरिकी एक्टर केविन हार्ट की तस्वीर का सहारा लेते हुए "वर्ड्स" कैप्शन लिखा. कोहली के यह पोस्ट करते ही उनका संदेश वायल हो गया और फैंस इससे जुड़ रहे हैं. 

पोस्ट के साथ विराट ने लिखा, "आप कितने ही भावुक हों या आप कितने भी ज्यादा आहत हो सकते हैं, जीवन को आगे चलना होता है. जीवन किसी के लिए भी नहीं रुकता. इसलिए अगर आप प्रक्रिया पर अमल नहीं करते, या यह बात नहीं समझते, तो आप उन हालात में फंस जाते हो, जिस समय विशेष के भीतर आप आहत होते हो. इसलिए, दुर्भावना, नाराजगी और नकारात्मकता के लिए मेरे पास समय नहीं है", अमेरिकी एक्टर केविन को वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है. इस इंस्टा स्टोरी में पोस्ट किए वीडियो के जरिए विराट ने अपनी मनोदशा बताने के साथ ही एक अच्छा संदेश भी दिया है. खासकर खिलाड़ियों को. संदेश कहता है कि जो कुछ भी मैदान पर घटित होता है, उससे बिल्कुल भी चिपके न रहें. इस तरह की तमाम बातों को भूलकर जीवन में आगे बढ़ें. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "विराट के आउट होने पर नवीन-उल-हक ने लगाई इंस्टाग्राम स्टोरी तो फैंस ने जमकर किया ट्रोल
* दिनेश कार्तिक की तबियत थी खराब, लेकिन फिर भी खेली तूफानी पारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com