
हाल ही में स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के एक लाइक के चलते सुर्खियों में आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस की लाइफ में काफी बदलाव आ गए हैं. पिछले दिनों विराट कोहली ने उनकी एक फोटो पर लाइक किया था, जिसके बाद अवनीत कौर इंटरनेट पर वायरल हो गई थीं. हालांकि बाद में विराट कोहली ने क्लेरिफाई किया कि लाइक गलती से हुआ, लेकिन इसके बावजूद सोशल मीडिया पर विराट और अवनीत छाए हुए हैं. बताया जा रहा है कि विराट के एक लाइक के चलते अवनीत के सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों फैंस बढ़ गए हैं. हाल ही में जब अवनीत कौर से इस बारे में पूछा गया तो उनका रिएक्शन देखने लायक था.
पैपराजी ने पूछा सवाल
हाल ही में अवनीत कौर को मुंबई में देखा गया. पैपराजी उनके आस पास ही थे. अवनीत कौर सफेद टीशर्ट और स्कर्ट पहने कार के बाहर थी और उनके पिता कार में थे. इस दौरान पैपराजी ने उनसे विराट कोहली के मामले में कुछ कमेंट करने के लिए कहा. इस पर अवनीत कौर ने पैपराजी को सवाल को इग्नोर करते हुए हाथ जोड़े और चुपचाप कार के अंदर देखने लगीं. इसके बाद वो कार के अंदर जाकर बैठ गईं. अवनीत के बर्ताव को देखकर लग रहा था कि वो सवाल का जवाब देने में झिझक रही हैं. इसके बाद पैपराजी उनसे कुछ कहने के लिए गुजारिश करते रहे, लेकिन अवनीत कौर ने कुछ नहीं कहा. अवनीत के इस रिएक्शन पर भी यूजर तरह तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'विराट ने इसका पोस्ट लाइक किया है, ओएमजी अब क्या होगा'. एक और ने लिखा, 'ये लड़की और भी पॉपुलर हो गई अब'.
विराट का रिएक्शन
हालांकि इस मामले में विराट ने अपना बयान जारी करके इसे क्लेरिफाई किया है. उन्होंने कहा है कि ये ऑटो लाइक अग्लोरिदम के चलते हुआ है, इसलिए एक्सीडेंटल लाइक है, जिसे बाद में तुरंत हटा लिया गया था. विराट ने अवनीत की एक बोल्ड फोटो लाइक किया था, जिसमें वो हरे रंग की ड्रेस पहने बहुत खूबसूरत लग रही थीं. इस फोटो पर विराट का लाइक दिखते ही इसके स्क्रीन शॉट्स पूरे सोशल मीडिया पर फैल गए और तरह तरह के मीम्स बनने लगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं