विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2022

"उस पल मैंने खुद पर कोई दबाव महसूस नहीं किया', जयदेव उनाडकट ने कहा

Ban vs Ind: जयदेव उनाडकट (Jaydev Unadkat) पिछले दिनों करीब दस साल बाद भारतीय टीम में वापस लौटे थे.

"उस पल मैंने खुद पर कोई दबाव महसूस नहीं किया', जयदेव उनाडकट ने कहा
जयेदव उनाडकट ने अपना किया वादा निभाया
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हाल ही में दस साल बाद टीम में वापस लौटे थे जयदेव
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेले थे
कुलदीप यादव की जगह खिलाया गया था जयदेव को
नई दिल्ली:

बारह बरस में पहली बार भारत के लिए टेस्ट खेल रहे जयदेव उनादकट ने शानदार प्रदर्शन करके  पिछले दिनों बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिले मौके को भुनाते हुए अपना वादा निभाया. टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए वह किस कदर तरस रहे हैं, इसकी बानगी जनवरी में देखने को मिली जब उनका एक ट्वीट वायरल हो गया था. उन्होंने लिखा था, ‘ डियर ‘रेड बॉल', मुझे एक मौका और दे दो ‘प्लीज'. तुम्हें फख्र होगा, यह मेरा वादा है.' उनादकट ने बांग्लादेश से लौटने के बाद इंटरव्यू में कहा,‘हर किसी को लगा कि मैं राष्ट्रीय टीम में वापसी की बात कर रहा हूं. मुझे लाल गेंद से क्रिकेट खेलने की उत्कंठा थी क्योंकि कोरोना के कारण रणजी ट्रॉफी फिर स्थगित हो गई थी.'

यह भारतीय बल्लेबाज वनडे में तिहरा शतक बनाएगा, सनी गावस्कर की भविष्यवाणी

ऐसा बाबर आजम के साथ पहली बार हुआ, पाकिस्तान इतिहास में सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने

उनादकट ने आखिरी बार 2010 में टेस्ट खेला था जिस टीम में सचिन तेंदुलकर और मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी थे. उन्होंने दूसरा टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ अब खेला चूंकि मोहम्मद शमी पूरी तरह से फिट नहीं थे. वीजा मिलने में देरी के कारण वह पहला टेस्ट शुरू होने के बाद ही बांग्लादेश पहुंचे लेकिन दूसरे टेस्ट में उन्हें कुलदीप यादव की जगह उतारा गया. पहले टेस्ट में आठ विकेट लेने वाले कुलदीप को बाहर करने से काफी विवाद खड़ा हुआ.

उन्होंने जाकिर हसन के रूप में पहला टेस्ट विकेट लिया. जयदेव बोले, ‘यह मेरे करियर की सबसे सुनहरी यादों में से एक होगा, टेस्ट विकेट लेने की कल्पना मैं हजार बार कर चुका था.' यह पूछने पर कि क्या कुलदीप की जगह लेने से कोई दबाव महसूस हुआ, उन्होंने कहा,‘ बिल्कुल नहीं.  जब आप अपेक्षा नहीं करते और चीजें हो जाती है तो उन्हें स्वीकार कर लेना चाहिए. मैं सिर्फ अपना योगदान देना चाहता था. घरेलू क्रिकेट खेलने से मुझे काफी फायदा मिला.'

ये भी पढ़े- 

शाहिद अफरीदी को बनाया गया पाकिस्तान क्रिकेट का चीफ सेलेक्टर, दानिश कनेरिया ने ऐसे उड़ाया मजाक

शादी के तुरंत बाद अपनी वाइफ को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ को देनी पड़ी सफाई, ट्वीट कर किया यह खुलासा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com