
बॉल टैम्परिंग मामले में स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी गंवानी पड़ी है (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
70 के दशक में इंग्लैंड के जॉन लीवर पर लगा था इसका आरोप
बॉल टैम्परिंग के लिए निलंबित किए जा चुके हैं वकार यूनुस
गेंद चमकाने के लिए सिर्फ प्राकृतिक चीजें हो सकती हैं इस्तेमाल
जेंटलमैन गेम कहे जाने वाले क्रिकेट में कई दशकों से खिलाड़ियों पर गेंद से छेडखानी के आरोप लगते रहे हैं.केपटाउन टेस्ट के दौरान शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के कैमरन बैनक्रॉफ्ट को पीले रंग की पट्टी से गेंद को रगड़ने का दोषी पाया गया. हालांकि उनकी यह हरकत मैदान में मौजूद कैमरामैन ऑस्कर की नजरों से नहीं बच पाई. कैमरे ने उन्हें गेंद से छेड़खानी की कोशिश करते पकड़ लिया और इस मामले ने तूल पकड़ लिया. इस घटना से पूर्व भी मैदान पर खिलाड़ियों को अपने दांत, पैंट की जिप, मिट्टी और कोल्ड ड्रिंक की बॉटल्स के ढक्कन जैसी चीजों से बॉल टैम्परिंग करते हुए पकड़ा जा चुका है. नियमों के मुताबिक खिलाड़ी गेंद में चमक लाने के लिए पसीना या लार जैसी प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन कोई कृत्रिम पदार्थ इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
गेंद से छेड़छाड़ का पहला आरोप 70 के दशक के मध्य में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जॉन लीवर पर लगा था. भारतीय टीम के उस समय के कप्तान कप्तान बिशन सिंह बेदी ने लीवर पर 1976 के भारतीय दौरे के दौरान गेंद पर वैसलीन लगाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद बेदी ब्रिटिश मीडिया के निशाने पर आ गए थे. वैसे, बॉल टैम्परिंग के मामले में सबसे पहले 2000 में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वकार यूनुस को निलंबित किया गया था. यूनुस और पाकिस्तान के एक अन्य दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम पर 1992 के दौरे पर पर रिवर्स स्विंग के लिए गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लग चुका है.
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की तारीफ
भारतीय खिलाड़ियों के लिहाज से बात करें तो देश के दो दिग्गज खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ पर भी बॉल टैम्परिंग का आरोप लग चुका है. इसके लिए सचिन को एक मैच से सस्पेंड कर दिया गया था. यह बात 2001 की है, जब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज चल रही थी. हालांकि बाद में तेंदुलकर पर लगा प्रतिबंध रद्द कर दिया गया था. वर्ष 2004 में भारतीय टीम के जिम्बाब्वे दौरे में द्रविड़ पर मिंट (एक तरह की टॉफी) से गेंद को चमकाने का आरोप लगा था. द्रविड़ पर इसके लिए जुर्माना लगाया गया था. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं