ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा क्रिकेटर्स में स्टीव स्मिथ का नाम देश के चंद बेहतरीन बल्लेबाजों में शामिल है. स्टीव स्मिथ जब चौके छक्कों की बारिश करते हैं तब स्टेडियम में जम कर तालियां बजती हैं. लेकिन जब खेल में कमी रह जाती है तब सबसे ज्यादा आलोचना उन्हें अपने घर से ही मिलती है. क्योंकि, उनकी पत्नी डैनी विलिस उनकी कमियां बताने में कोई कसर नहीं छोड़तीं. स्टीव स्मिथ अगर मैदान के धुरंधर हैं तो उनकी पत्नी डैनी विलिस दलीलें रखने में माहिर हैं. साथ ही बेहद खूबसूरत भी. जिनकी इंस्टाग्राम फैन फॉलोइंग भी कम नहीं है
पेशे से वकील डैनी विलिस कॉलेज टाइम से खिलाड़ी भी रह चुकी हैं. उन्हें स्विमिंग के अलावा पोलो के खेल में भी दिलचस्पी रही है. यही वजह है कि जब स्टीव स्मिथ मैदान में उतरते हैं तब डैनी उनके खेल को बखूबी समझती हैं.
स्टीव स्मिथ को डैनी विलिस से पहली नजर में ही प्यार हो गया था. डैनी विलिस की कॉलेज की पढ़ाई भी पूरी नहीं हो सकती थी और दोनों ने डेट करना शुरू कर दिया था. इसके बाद 2017 में स्टीव स्मिथ ने उन्हें प्रपोज कर दिया. अगले ही साल दोनों की शादी भी हो गई.
डैनी विलिस एक बेहतरीन फैशनिस्टा भी हैं. जिनकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर खूब पसंद भी की जाती हैं.
इंस्टाग्राम पर डैनी विलिस के 117K फॉलोअर्स हैं. जिन्हें खूब लाइक्स भी मिलते हैं. इन तस्वीरों में डैनी विलिस का खूबसूरत अंदाज झलकता है.
डैनी विलिस के फैशनेबल आउटफिट्स के अलावा वो एसेसरीज भी फैंस का ध्यान खींचती हैं जिन्हें वो इस्तेमाल करती नजर आती हैं. खासतौर से उनके बैग्स और फुट वियर्स. वो ट्रेंडी और लग्जरी बैग्स और फुटवियर कैरी करने में माहिर हैं.
सलमान खान और पूजा हेगड़े फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं