विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2014

कराची हवाई अड्डे पर हमले के बाद गिब्स, ओरम ने पाक में खेलने की पेशकश ठुकराई

कराची हवाई अड्डे पर हमले के बाद गिब्स, ओरम ने पाक में खेलने की पेशकश ठुकराई
कराची:

पाकिस्तान क्रिकेट को एक और झटका लगा जब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर हर्शल गिब्स और न्यूजीलैंड के जेकब ओरम ने यहां के हवाई अड्डे पर आतंकी हमले के बाद कराची में टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने का आमंत्रण ठुकरा दिया।

आतंकवादियों का यह हमला छह घंटे तक जारी रहा था, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने 10 आतंकवादियों को मारने में सफलता हासिल की। इस हमले में सरक्षाकर्मियों सहित 18 अन्य लोग भी मारे गए।

प्रमुख क्रिकेट व्यवसायी और आयोजक नदीम उमर ने गिब्स और ओरम को अपनी टीम उमर एसोसिएट्स की ओर से रमजान के दौरान पूर्व टेस्ट कप्तान मोइन खान द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में खेलने के लिए आमंत्रित किया था। उमर ने कहा, हमने उनके एजेंट इमरान शाहिद के जरिये उनसे संपर्क किया था और वे प्रतियोगिता के लिए आने को लेकर उत्सुक थे। लेकिन अब उनके एजेंट ने कहा है कि उन्हें कराची नहीं जाने की सलाह दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कराची एयरपोर्ट पर हमला, हर्शल गिब्स, जेकब ओरम, पाकिस्तान में नहीं खलेंगे गिब्स, पाकिस्तान में सुरक्षा, Refuses To Play In Pakistan, Attack In Karachi, Jacob Oram, Herschelle Gibbs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com