यह ख़बर 10 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

कराची हवाई अड्डे पर हमले के बाद गिब्स, ओरम ने पाक में खेलने की पेशकश ठुकराई

कराची:

पाकिस्तान क्रिकेट को एक और झटका लगा जब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर हर्शल गिब्स और न्यूजीलैंड के जेकब ओरम ने यहां के हवाई अड्डे पर आतंकी हमले के बाद कराची में टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने का आमंत्रण ठुकरा दिया।

आतंकवादियों का यह हमला छह घंटे तक जारी रहा था, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने 10 आतंकवादियों को मारने में सफलता हासिल की। इस हमले में सरक्षाकर्मियों सहित 18 अन्य लोग भी मारे गए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रमुख क्रिकेट व्यवसायी और आयोजक नदीम उमर ने गिब्स और ओरम को अपनी टीम उमर एसोसिएट्स की ओर से रमजान के दौरान पूर्व टेस्ट कप्तान मोइन खान द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में खेलने के लिए आमंत्रित किया था। उमर ने कहा, हमने उनके एजेंट इमरान शाहिद के जरिये उनसे संपर्क किया था और वे प्रतियोगिता के लिए आने को लेकर उत्सुक थे। लेकिन अब उनके एजेंट ने कहा है कि उन्हें कराची नहीं जाने की सलाह दी गई है।