
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का सफर जारी है, लेकिन यह कहने में कोई गुरेज नहीं कि इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी देन 14 साल के राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryanshi) रहे. अपने पांव 'पालने' में ही दिखाते हुए अपने प्रचंड प्रहारों से पूरे क्रिकेट जगत को विस्मित कर दिया. इस किशोर ने आईपीएल 2025 की सात पारियों में 252 रन बनाए. गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 35 गेंदों में धमाकेदार शतक और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक परिपक्व अर्धशतक के साथ, 14 वर्षीय सूर्यवंशी की अगली बड़ी चुनौती जून-जुलाई में इंग्लैंड के अपने मल्टी-फॉर्मेट दौरे पर भारत अंडर 19 के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा. बहरहाल, बिहार अंडर-19 और पुरुष सीनियर टीमों में सूर्यवंशी को कोचिंग देने वाले अशोक कुमार का मानना है कि सूर्यवंशी को दो साल में सीनियर पुरुष टी-20 टीम में शामिल किया जा सकता है, बशर्ते वह अपनी फिटनेस और फील्डिंग पर काम करे.
उन्होंने कहा, 'बचपन से ही टीम को अकेले दम पर जिताने का जज्बा गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 35 गेंदों में शतक लगाने के दौरान भी देखने को मिला. राहुल द्रविड़ सर और विक्रम राठौर सर के साथ इसने उसकी बल्लेबाजी को और निखारा है. उसने सफेद गेंद से जो अभ्यास किया, उससे वह तीन महीने में ही बेहतर होने लगा. उसने परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझना सीख लिया है.'
उन्होंने कहा, 'ये सभी बातें इस बच्चे के उज्ज्वल भविष्य को दर्शाती हैं. मेरा अनुमान है कि अगर वैभव अपनी फिटनेस और फील्डिंग में सुधार करते हैं, तो अगले 2 सालों में वह सीनियर टी-20 भारतीय टीम में होगा. मुझे सच में लगता है कि बीसीसीआई उन्हें मौका देगा, क्योंकि दो से चार खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में 25 या उससे कम उम्र के हैं.' भारत अंडर-19 टीम इंग्लैंड अंडर-19 के साथ 50 ओवर का अभ्यास मैच, पांच मैचों की एकदिनी श्रृंखला और दो बहु-दिवसीय मैच खेलेगी. यह सूर्यवंशी का इंग्लैंड में कठिन परिस्थितियों में खेलने का पहला मौका होगा, जो 2026 अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप की तैयारी के लिए भारत की राह भी शुरू करेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं