
भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का मानना है कि रोहित शर्मा सबसे ईमानदार और साफ दिल वाले इंसान हैं जिन्होंने हमेशा दूसरों को आगे बढ़ने का मौका दिया. सूर्यकुमार ने एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में कहा, ‘वह बहुत ही स्वाभाविक और सहज इंसान हैं. वह कुछ भी करते हैं, उसमें दूसरों को आगे रखते हैं और उन्हें आगे बढ़ने का मौका देते हैं. उनसे आसानी से संपर्क किया जा सकता है. वह हमेशा आपकी मदद के लिए तैयार रहते हैं. वह मैदान के अंदर और बाहर बेहद स्वाभाविक इंसान है. उनका दिल साफ है और वह बहुत ईमानदार हैं.' सूर्या ने कहा, 'जब आप आप मुंबई इंडियंस की बात करते हैं, तो यह एक संस्थान की तरह है. आप आते हैं, आप विकास करते हैं और फिर टीम इंडिया के लिए खेलते हैं. और जब रोहित की बात करते हैं, तो वह बहुत नैसर्गिक हैं. वह सभी लोगों को आगे रखते हैं और उन्हें विकसित होते देखते हैं.' उन्होंने कहा, 'जब मैं पहली बार 2018-19 में आया, तो मैं केवल उस हर बात का अवलोकन किया करता था, जो भी वह किया करते थे. मैंने उनके साथ ज्यादा समय गुजारने और सीखने की कोशिश की. फिर चाहे यह मैदान की बातें हों या बाहर की.'
यह भी पढ़ें:
सूर्यकुमार ने इसके साथ ही कहा कि भारत रविवार को दुबई में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जीत हासिल करने में सफल रहेगा जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होना है. उन्होंने कहा, ‘भारत फाइनल जीतने जा रहा है भारत पिछले दो वर्ष से शानदार क्रिकेट खेल रहा है और उन्हें इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखना चाहिए.'
पिछले साल टी20 विश्व कप के फाइनल में पकड़े गए डेविड मिलकर के ऐतिहासिक कैच पर यादव ने कहा, 'मुझे याद नहीं कि कैच पकड़े हुए मुझे कितने दिन हो चुके हैं, लेकिन मैंने निश्चित तौर पर मैंने इस कैच को '222' बार से ज्यादा देखा है. जब भी मुझे फोन के इस्तेमाल का मौका मिलता है, तो मैं इस कैच को देखता हूं.मैं बहुत ही आभारी हूं कि उस दिन विशेष पर मैं देश के लिए ऐसा कर सका.'
टी20 की कप्तानी मिलना क्या सुखद आश्चर्य रहा, पर यादव ने कहा, 'मैं नहीं कहूंगा कि यह सुखद आश्चर्य के रूप में आई. लेकिन जो कुछ भी मेरी राह में आया, मैं इसके साथ खुश हूं क्योंकि मैं हमेशा ही सपना देखा करता था कि मैं भारत के लिए खेलना चाहता हूं. फिर आप देश के लिए कुछ खास करना चाहते हैं, टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं. फिर आप सपना देखते हैं कि एक दिन आप देश की कप्तानी करेंगे और बड़े टूर्नामेंट जीतेंगे.इसलिए यह एक ऐसी बात थी, जिसका मैंने हमेशा सपना देखा. किसी भी फॉर्मेट में देश की कप्तानी करना एक आशीर्वाद की तरह है.मैं खुश हूं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं