
- मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ केनिंगटन ओवल टेस्ट में पहली पारी में चार महत्वपूर्ण विकेट लिए हैं
- सिराज वर्तमान में दोनों टीमों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में उभर रहे हैं
- पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सिराज के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए उन्हें उनका पूरा हक न मिलने की बात कही
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के लिए केनिंगटन ओवल टेस्ट में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट आखिरी तीन दिन करो या मरो के बचे हैं. भारत यहां सीरीज बराबर कर पाता है या नहीं, इसमें स्टार पेसर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का बड़ा रोल होने जा रहा है. सिराज ने पहली पारी में चार विकेट लेकर दिखाया कि बिना जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के उन्होंने कितना बड़ा काम टीम के लिए किया है. बात सिर्फ इतनी ही नहीं है भारतीय पेसर फिलहाल दोनों टीमों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. और इससे इतर उनके प्रदर्शन को आंकड़ों के जरिए ही बयां नहीं किया जा सकता. शायद यही वजह है कि पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कह दिया कि सिराज को वह हक नहीं मिलता, जिसके वह हकदार हैं. कैफ की इस बात का फैंस ने भी पूरा-पूरा समर्थन करते हुए सिराज को एक चैंपियन बॉलर बताया है.
Mohammed Siraj doesn't get the due he deserves. his never say die attitude brings crowd to the stadium, what a true india champion.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) August 1, 2025
कैफ ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मोहम्मद सिराज को उनका वह हक नहीं मिलता, जिसके वह हकदार हैं. उनका कभी भी हार न मानने वाला जज्बा दर्शकों को स्टेडियम खींचकर लाता है. क्या चैंपियन बॉलर हैं.'
Siraj today was in the rhythem of lifetime… in swinging yorkers like Waqar, in swingingers like Srinath, out swingers. He was just too good. 🇮🇳👏🏽💪🏽
— Abhinav Khare (@iabhinavKhare) August 1, 2025
फैंस पूरी तरह खुले दिल से कैफ की बात का समर्थन कर रहे हैं
True
— Surenddra verma (@mrsurendra) August 1, 2025
Agree Sir
सनराइजर्स हैदराबाद की ऑनर लगातार स्टार पेसर के लिए पोस्ट कर तारीफ कर रही हैं
Mohammed Siraj bowled 151 overs in this series, playing all 5 matches! 💪⁰Gave 100% every ball — not easy for a fast bowler.⁰His attitude never dropped — truly the fittest pacer in the world right now! 👏⁰#INDvsENG #ENGvIND
— Kavya Maran (@Kavya_Maran_SRH) August 1, 2025
pic.twitter.com/U4BVTMY4kX
बिल्कुल..दो राय नहीं. मोहम्मद सिराज का जज्बा अतुलनीय है ..
I have never seen Mohammed Siraj give even an inch away on a cricket field. He is a lion-hearted cricketer who deserves nothing but RESPECT! pic.twitter.com/1zDc2N2Sbj
— Madhav Sharma (@HashTagCricket) August 1, 2025
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं