
इसमें कोई दो राय नहीं कि पिछले दिनों World Cup 2023 फाइनल में अगर शतकवीर ट्रेविस हेड प्लेयर ऑफ द मैच नहीं होते, तो फिर यह कंगारू कप्तान पैट कमिंस को मिलता. फाइनल से एक दिन पहले ही कमिंस के पिच देखने, फोटो खींचने के बहुत ज्यादा चर्चे थे. और जब उन्होंने इस पर बेहतरीन अंदाज में प्लान को अंजाम दिया, तो आर. अश्विन (R. Ashwin) सहित पूरी टीम और तमाम करोड़ों भारतीय हैरान थे. किसी को कुछ समझ नहीं आया कि यह क्या हो गया. और अब बाहर से नजारा देख रहे ऑफी अश्विन ने इसको लेकर बड़ा खुलासा किया है.
अश्विन ने कहा कि कंगारू रणनीतिक तौर पर बहुत ही असाधारण थे. मैं फाइनल में उनकी रणनीति देखकर हैरान था. खासकर उनके कप्तान पैट कमिंस विश्व कप की दिशा में आगे बढ़ते हुए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन मेगा इवेंट के पिछले चार-पांच मैचों में उनकी पचास प्रतिशत गेंदें कटर्स के रूप में थीं.
विश्व कप में सिर्फ एक ही मैच खेले अश्विन ने कहा कि कमिंस ने चार-पांच फील्डर ऐसे तैनात किए, जैसे कोई ऑफ स्पिनर तैनात करता है. उन्होंने पूरे दस ओवरों के दौरान छह मी. से ऊपर की लंबाई की की केवल तीन ही गेंद फेंकीं. कमिंस ने बल्लेबाजों के लिए ड्राइव करने के लिए ज्यादा फुललेंथ गेंद नहीं फेंकीं
इस ऑफ स्पिनर ने कहा कि जब मैं बीच पारी के दौरान पिच का मुआयना कर रहा था, तो मैंने जॉर्ज बैली से पूछा कि उन्होंने पहले बैटिंक क्यों नहीं चुनी. इस पर उन्होंने कहा कि वे भारत में बहुत ज्यादा आईपीएल और द्विपक्षी सीरीज खेल चुके हैं. और हमने पाया कि दूधिया रोशनी में लाल मिट्टी की पिच टूटती है, तो काली मिट्टी की पिच पर बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं