विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2013

छोटे कद के तेंदुलकर के भीतर बसता है एक शेर : हेडन

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का मानना है कि नाटे कद के सचिन तेंदुलकर के भीतर एक शेर बसता है और इसका अनुमान उन्हें तभी हो गया था जब इस चैम्पियन के खिलाफ उन्होंने खेलना शुरू किया था।

हेडन ने विमल कुमार की लिखी किताब ‘सचिन : क्रिकेटर ऑफ द सेंचुरी’ में लिखा, ‘मैंने पहली बार सचिन का नाम नब्बे के दशक में सुना था। मेरे दिमाग में हमेशा यह बात आती थी कि सचिन का कद उनके रूतबे से मेल नहीं खाता।’’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता था कि सचिन खेल का इतना बड़ा ब्रांड है लेकिन उसका कद छोटा है। मैंने जब उसके खिलाफ पहली बार खेला तो मुझे अहसास हुआ कि उसके भीतर एक शेर है।’

उन्होंने 2008 में भारत में टेस्ट सीरीज का एक रोचक वाक्या भी बताया। हेडन ने कहा, ‘मेरा पसंदीदा अनुभव मोहाली टेस्ट के दौरान रहा जब उसने सर्वाधिक टेस्ट रन का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। मैदान पर इतना उत्साह था कि 20 मिनट तक आतिशबाजी के कारण खेल रोकना पड़ा ताकि धुंआ छट जाये।’’

इसी किताब में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जान बुकानन ने तेंदुलकर की तुलना ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग से की। उन्होंने कहा, ‘तेंदुलकर का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग से बेहतर है। यदि तेंदुलकर अधिक पारंपरिक, शास्त्रीय और तकनीक का महारथी है तो रिकी गैरपारंपरिक है।’

बुकानन का मानना है कि तेंदुलकर और पोंटिंग में से एक को चुनना कठिन है। उन्होंने कहा, ‘सचिन स्पिन गेंदबाजी को बखूबी खेलता है। स्पिनरों की मददगार और चुनौतीपूर्ण उपमहाद्वीप की पिचों पर तो और भी अच्छे से।’’ उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता था कि रिकी भी स्पिनरों पर उसी तरह से दबदबा बनाए। इसी तरह मैं चाहता था कि सचिन तेज गेंदबाजों के सामने फ्रंटफुट पर उसी तरह खेले जैसे रिकी खेलता है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, विमल कुमार, मैथ्यू हेडन, सचिन : क्रिकेटर ऑफ द सेंचुरी, Sachin Tendulkar, Vimal Kumar, Mathew Hayden, Sachin: Cricketer Of The Century
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com