
हसन अली टूर्नामेंट में अब तक पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज साबित हुए हैं (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हसन ने मैच में 35 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे
मैन ऑफ द मैच अवार्ड अपने भाई को समर्पित किया
कहा-मैच में अजहर महमूद की रणनीति पर अमल किया
पाकिस्तान ने बुधवार को एकतरफा प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को आठ विकेट से मात दी. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने पहले इंग्लैंड को 211 रनों पर ही आउट कर दिया इसके बाद इस आसान से लक्ष्य को 37.1 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद हसन ने कहा, "यह बड़ा मैच था इसलिए हमने अपनी गेंदबाजी पर ध्यान दिया. मेरे कोच अजहर महमूद ने मेरी काफी मदद की. उन्होंने मुझे रणनीति बताई, जिस पर मैंने अमल किया.' हसन अली ने इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन के विकेट को अपने लिए बेहद महत्वपूर्ण माना. उन्होंने कहा, "मेरे भाई का कल जन्मदिन है इसलिए यह मैन ऑफ द मैच मैं उन्हें समर्पित करता हूं."
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं