
Harsha Bhogle Prediction for IPL Winner: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस अभी तक खुली हुई है. राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स अधिकतम 14 अंकों तक पहुंच पाएंगी, लेकिन बाकी टीमों के बाद 14 या उससे अधिक अंक हासिल करने का मौका है. गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स का अंक तालिका में कब्जा है. गुजरात और दिल्ली ने 8 मैचों में से 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और दोनों के 12-12 अंक हैं. जबकि बेंगलुरु के 9 मैचों में 12 अंक हैं. वहीं मुंबई, पंजाब और लखनऊ के 10-10 अंक हैं. जबकि कोलकाता और हैदराबाद के 6-6 अंक हैं. इस बार जिस तरह से गुजरात, दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, पंजाब और लखनऊ ने प्रदर्शन किया है, उससे सभी हैरान है और दिग्गज इन्हीं टीमों को प्लेऑफ का दावेदार मान रहे हैं.
वहीं मशहूर कमेंटेटरों में शुमार हर्षा भोगले ने इस सीजन के खिताब विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है. क्रिकबज से बात करते हुए उन्होंने चार टीमों मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स को खिताब का दावेदार बताया. आखिर में उन्होंने कहा कि वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिताब जीतने को लेकर काफी बुलिश हैं.हर्षा भोगले की मानें तो दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें इस साल काफी हैरान किया है और वो उनके प्रदर्शन से काफी प्रभावित है. साथ ही उन्होंने माना कि सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे वो काफी निराश है.
पहले खिताब की तलाश में बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु उन चुनिंदा टीमों में शामिल है, जिसने लीग के सभी सीजन खेले हैं, लेकिन वह एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. बेंगलुरु की अगुवाई इस सीजन रजत पाटीदार कर रहे हैं और उनकी अगुवाई में टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. बेंगलुरु ने सीजन ओपनर में कोलकाता को 7 विकेट से हराकर जीत से आगाज किया था. इसके बाद उन्होंने चेन्नई को 50 रन से हराया था. जबकि गुजरात के खिलाफ मैच में उन्हें 8 विकेट की हार का सामना करना पड़ा था.
इसके बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेंगलुरु ने 12 रन से जीत दर्ज की. लेकिन दिल्ली के खिलाफ अगले मैच में उन्हें 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान के खिलाफ टीम को 9 विकेट की हार झेलनी पड़ी. जबकि पंजाब ने उन्हें 5 विकेट से हराया. इसके बाद रिवेंज वीक में बेंगलुरु ने पंजाब को हराया और फिर राजस्थान के खिलाफ 11 रनों से जीत दर्ज की. आईपीएल 2025 के 43वें मुकाबले के बाद बेंगलुरु ने 9 मैचों में छह मैच जीते हैं जबकि 3 में उसे हार मिली है. बेंगलुरु के 12 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +0.482 का है.
यह भी पढ़ें: CSK vs SRH: शेख रशीद और आयुष म्हात्रे ने मिलकर रचा इतिहास, आईपीएल में ऐसा अनोखा कारनामा करने वाली दूसरी जोड़ी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं