
Women's T20 World Cup Final. मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत को 85 रन से हराकर महिला टी-20 वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम की हार के साथ ही कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) का सपना भी टूट गया. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम महिला टी 20 वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची लेकिन खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं कर सकी. फाइनल मैच में को देखने के लिए हरमनप्रीत कौर की मां भी स्टेडियम आईं थी. अपने बर्थडे के दिन हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) मां को वर्ल्ड कप जीत का तोहफा देना चाहती होंगी लेकिन ऐसा हो नहीं सका.आपको बता दें कि फाइनल सहित पूरे टूर्नामेंट में हरमनप्रीत फ्लॉप रहीं, इस टूर्नामेंट में वो केवल 30 रन ही बनी सकीं. हरमनप्रीत कौर का फ्लॉप होना भारत की हार का एक बड़ा कारण बना. महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में उनसे उसी यादगार पारी की उम्मीद थी जो हरमनप्रीत ने साल 2017 के महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी. आज तक फैन्स साल 2017 में उनके द्वारा खेली गई 115 गेंदों पर 171 रनों की पारी को नहीं भूले हैं. महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हरमनप्रीत कौर को जेस जोनासन ने आउट कर भारतीय फैन्स की उम्मीद को तोड़ दिया. फाइनल में हरमनप्रीत कौर केवल 4 रन ही बना पाईं.
#NewCoverPic pic.twitter.com/RBFxpCa6Oi
— T20 World Cup (@T20WorldCup) March 8, 2020
Beaten at the last but still plenty to be proud of #T20WorldCup pic.twitter.com/9I8Je2c1yH
— T20 World Cup (@T20WorldCup) March 8, 2020
फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और शुरूआत से ही ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बेथ मूनी (नाबाद 78) और एलिसा हिली (75) ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर भारत को मैच से बाहर कर दिया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 11.4 ओवर में 115 रनों की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी. ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 184 रन का स्कोर का मजबूत स्कोर बनाया.
चार विकेट पर 184 रन बनाने के बाद भारत की पारी को 99 रन पर समेट दिया. मैच में भारत की शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर जैसी स्टार प्लेयर बड़ी पारी नहीं खेल पाईं. 33 रन बनाने वाली दीप्ति शर्मा भारत के लिए टॉप स्कोरर रहीं. भारत की टीम नियमित अंतराल में विकेट गंवाती रही और मैच में 19.1 ओवर में ही आउट हो गई. हरमनप्रीत के मैच के बाद कहा, ‘हमने लीग मैचों में जिस तरह का खेल दिखाया, वह शानदार था, मुझे अभी भी टीम पर पूरा भरोसा है.' उन्होंने कहा, ‘यह खेल का हिस्सा है, कभी आप जीतते हैं और कभी आप हारते हैं. आपको सीखते रहना होता है लेकिन मुझे इस टीम पर भरोसा है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं