Harmanpreet Kaur News: ICC ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को आईसीसी आचार संहिता के दो नियमों के उल्लंघन के लिए अगले दो अंतरराष्ट्रीय मैचों से प्रतिबंधित किया गया है. हाल ही में बांगलादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अंपायरिंग को लेकर तीखी आलोचना करने वाली भारतीय महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को ICC दंडित किया है. दरअसल शुक्रवार को खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में एलबीडब्ल्यू आउट होने के बाद हरमनप्रीत खासे गुस्से में दिखाई गईं. तब उन्होंने पवेलियन लौटने से पहले बल्ले को जोर से स्टंप्स पर दे मारा और फिर अंपायर को खूब खरी-खोटी सुनाई. कौर का गुस्सा यहीं ही खत्म नहीं हुआ. बाद में पुरस्कार वितरण समारोह में भी हरमनप्रीत ने अंपायरिंग की आलोचना की.
Harmanpreet Kaur has been suspended for 2 games by ICC. pic.twitter.com/DFuD5XBcfJ
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 25, 2023
हरमनप्रीत हो नाहिदा अख्तर की गेंद पर पगबाधा आउट दिया गया था लेकिन उन्होंने दावा किया कि गेंद उनके बल्ले के निचले हिस्से में लगी है, पवेलियन लौटने से पहले उन्होंने अपना गुस्सा स्टंप पर निकाला था. मैच के बाद भारतीय कप्तान ने बांग्लादेश बल्लेबाजों की तारीफ की, लेकिन उन्होंने कहा कि खराब अंपायरिंग ने बहुत ही ज्यादा निराश किया और अंपायरों ने कई गलत निर्णय दिए.
--- ये भी पढ़ें ---
* नसीम शाह ने पिच पर ऐसे नचाई गेंद, एंजेलो मैथ्यूज हो गए 'कन्फ्यूज़्ड', दे बैठे लॉलीपॉप कैच, Video
* "यकीन नहीं हो रहा था कोहली और रोहित ने .." टेस्ट में पहला विकेट लेने के बाद ऐसा था मुकेश कुमार का रिएक्शन,
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं