विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2023

PAK vs BAN; Asia Cup 2023: हारिस राउफ ने रचा कीर्तिमान, वकार यूनुस की बराबरी कर पाकिस्तान के लिए ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज़ बने

Haris Rauf vs BAN Aisa Cup 2023: बांग्लादेश के 194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 63 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 194 रन बनाकर जीत दर्ज की.

PAK vs BAN; Asia Cup 2023: हारिस राउफ ने रचा कीर्तिमान, वकार यूनुस की बराबरी कर पाकिस्तान के लिए ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज़ बने
Haris Rauf Record in Asia Cup 2023

Haris Rauf Record; Asia Cup 2023 Super Four: हारिस राउफ और नसीम शाह की तूफानी गेंदबाजी के बाद इमाम उल हक और मोहम्मद रिजवान के अर्धशतक से पाकिस्तान ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार चरण में बुधवार को यहां बांग्लादेश पर सात विकेट की आसान जीत दर्ज की. बांग्लादेश के 194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने इमाम (84 गेंद में 78 रन, पांच चौके, चार छक्के) और रिजवान (79 गेंद में नाबाद 63, सात चौके, एक छक्का) के अर्धशतक और दोनों के बीच तीसरे विकेट की 85 रन की साझेदारी की बदौलत 63 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 194 रन बनाकर जीत दर्ज की.

बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस (Haris Rauf Equals Waqar Younis khan Record) के साथ संयुक्त रूप से देश के लिए 50 एकदिवसीय विकेट लेने वाले तीसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए। गेंद के साथ अपने कौशल के लिए जाने जाने वाले रऊफ ने दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तौहीद हृदोय का विकेट लेकर 27 मैचों में 50 (Haris Rauf in Fastest Fifty Odi Wicket) एकदिवसीय विकेट तक पहुंच गए.

पाकिस्तान के एशिया कप सुपर 4 के शुरूआती मुकाबले में, रऊफ़ ने बल्लेबाज़ को 2 रन के स्कोर पर डगआउट में भेजने के लिए स्टंप से गिल्सी उखाड़ दीं. हसन अली (Hasan Ali Fastest ODI Wicket) के नाम पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 24 मैचों में यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की.

उभरते हुए तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Saheen Shah Afridi ODI Wickets) 25 मैचों में 50 विकेट का आंकड़ा छूकर दूसरे स्थान पर हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com