India vs New Zealand 1st ODI: बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) विवादास्पद अंदाज में आउट हुए. हैदराबाद में तीसरे अंपायर द्वारा लिए गए फैसले ने भारतीय फैंस को निराश किया. डेरिल मिचेल की एक डिलीवरी पांड्या (Hardik Pandya Out) के बल्ले से दूर निकल गई. अतिरिक्त उछाल के कारण भारतीय बल्लेबाज इस गेंद पर पढ़ने में पूरी तरह से चूक गए. रिप्ले में देखकर ऐसा लग रहा था कि गेंद स्टंप्स के ऊपर से चली गई और लेकिन गिल्लियां गिर गईं. स्थिति स्पष्ट नहीं थी क्योंकि ऐसी संभावना थी कि विकेटकीपर टॉम लाथम (Tom Latham) के दस्तानों से स्टंप्स हील गए हो.
टीवी रिप्ले के बाद, तीसरे अंपायर ने माना कि विकेटकीपर द्वारा पकड़े जाने से पहले गेंद ने गिल्लियों को छुआ जिससे उनकी लाइट जल गई थी. हालांकि, वीडियो में देखकर लगता है कि गिल्लियां विकेटकीपर के दस्तानों से गिराई गई थी न कि गेंद से. हार्दिक पांड्या को 38 गेंदों में 28 रन बनाकर बोल्ड आउट घोषित कर दिया गया.
Out or Not Out?#IndvNz#HardikPandya𓃵 pic.twitter.com/7S8XCSGBA6
— Mahesh Vikram Hegde 🇮🇳 (@mvmeet) January 18, 2023
हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) इस फैसले खुश नहीं थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसे लेकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "कोई बल्ला शामिल नहीं था, बोल्ड नहीं किया गया था. तो यह कैसे आउट हुआ?"
Is @hardikpandya7 out or not out ???#TeamIndia#INDvsNZ#HardikPandya pic.twitter.com/5nEb76OulJ
— Munaf Patel (@munafpa99881129) January 18, 2023
* Video: "ईशान आप 200 बनाने के बाद भी तीन मैच नहीं खेले", रोहित शर्मा को मिला इसका मजेदार जवाब
रन औसत के मामले में Gill ने कोहली और धोनी को पीछे छोड़ा, ईशान किशन का रिकॉर्ड भी तोड़ा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं