युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की वाइफ धनश्री (Dhanashree Verma) के साथ क्रिकेटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है. धनश्री और अय्यर ने मिलकर धांसू डांस किया जिसपर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि धनश्री अपने सोशल मीडिया पर डांस के वीडियो शेयर करती रहती हैं. वहीं, उनके डांस वीडियो में अब अय्यर भी थिरकते हुए दिखाई दिए हैं जिससे फैन्स वीडियो को खूब पंसद कर रहे हैं. दोनों के शानदार डांस को देखकर भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने कमेंट किए हैं. पंड्या ने दोनों के डांस को कूल बताया है. दरअसल वीडियो में धनश्री और अय्यर अपने पैरों से डांस मूव्स किए हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान है.
बता दें कि आईपीएल 2020 (IPL) से लौटने के बाद चहल ने मंगेतर धनश्री के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. वहीं, श्रेयस अय्यर अब विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. विजय हजारे ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ को उपकप्तान बनाया गया है तो वहीं अर्जुन तेंदुलकर को टीम में जगह नहीं मिली है.
वसीम जाफर ने उत्तराखंड कोच रहते चयन में सांप्रदायिकता के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- गलत है यह
विजय हजारे ट्रॉफी 2021 के लिए मुंबई टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जयसवाल, अखिल हारवाडकर, सरफराज खान, चिन्मय सुतार, आदित्य तारे, हार्दिक तामोरे, शिवम दूबे, आकाश पार्कर, आतिफ अटरवाला, शम्स मुलानी, अथर्व अंकोलेकर, सिराज पाटिल, सुजित नायक, तनुष कोटियान, प्रशांत सोलंकी, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे, सिद्धार्थ राउत, मोहित अवस्थी
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं