IND vs ENG 1st T20I: पहले टी-20 में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और केवल 124 रन ही बना सकी, जिसके बाद इंग्लैंड ने 15वें ओवर में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. जीत के साथ ही इग्लैंड 5 टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. सीरीज का दूसरा टी-20 मैच 14 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भले ही पहले टी-20 में भारत को हार मिली लेकिन हार्दिक पंड्या द्वारा मारे गए एक शॉट ने हर किसी का दिल जीत लिया. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की गेंद पर अपनी पारी के दौरान एक ऐसा अपरशॉट खेला जिसे देखकर फैन्स हैरत में पड़ गए हैं.पंड्या के द्वारा मारे गए शॉट पर आईसीसी ने भी ट्वीट कर रिएक्ट किया.
Name this shot from @hardikpandya7 #INDvENG pic.twitter.com/4AwJzMTbxa
— ICC (@ICC) March 12, 2021
सोशल मीडिया पर उनके शॉट की तारीफ खूब हो रही है. भारतीय पारी के 15वें ओवर में हार्दिक ने अनोखा शॉट खेलकर गेंदबाज बेन स्टोक्स को भी हैरान कर दिया. दरअसल 15वें ओवर की चौथी गेंद पर स्टोक्स की गेंद पर हार्दिक ने एक शानदार छक्का जमाया जिसके अगली ही गेंद पर गेंदबाज ने बाउंसर गेंद फेंकी, जिसपर पंड्या ने बाउंसर से बचते हुए अपर शॉट खेला. शॉट खेलते ही हार्दिक जमीन पर गिर भी गए, लेकिन गेंद चौके के लिए चली गई. हार्दिक के इनोवेटिव शॉट को देखकर नॉन स्ट्राइक पर खड़े श्रेय़स अय्यर भी हैरान रह गए.
खराब फॉर्म से निकलने में सचिन की इस सलाह ने बहुत मदद की, पृथ्वी शॉ बोले
Hardik Pandya's ramp shot for FOUR https://t.co/PPjN62lTbI
— swadesh ghanekar (@swadeshLokmat) March 12, 2021
शॉट मारने के बाद बल्लेबाज हार्दिक ने अपने साथी बल्लेबाज को देखकर आंख भी मारी. पहले टी-20 में हार्दिक ने 19 रन की पारी खेली और 21 गेंद का सामना किया. अपनी पारी में उन्होंने एक चौका और एक छक्का जमाने का कमाल कर दिखाया. भारतीय पारी में श्रेय़स अय्यर ने शानदार पारी खेली और अर्धशतक जमाने में सफल रहे.
मिताली राज बनीं 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर
श्रेयस के अलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज जमकर बल्लेबाजी नहीं कर पाया. भारतीय कप्तान विराट कोहली बिना रन बनाए आउट हुए. कोहली को अदिल रशीद ने क्रिस जॉर्डनन के द्वारा कैच कराकर पवेलियन भेजा. ऋषभ पंत 21 रन बनाकर आउट हुए. भारत के कप्तान कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान 14वीं बार 0 पर आउट हुए.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं