विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2016

टीम इंडिया के लिए चुने गए हार्दिक पांड्या ने बड़ौदा के लिए फिर खेली धुआंधार पारी

टीम इंडिया के लिए चुने गए हार्दिक पांड्या ने बड़ौदा के लिए फिर खेली धुआंधार पारी
आईपीएल में मुंबई की ओर से खेलने वाले हार्दिक पांड्या की फाइल फोटो
मुंबई: बड़ौदा के धाकड़ बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर धुआंधार पारी खेली है। बता दें कि हाल ही में उन्होंने एक ओवर में 5 छक्के और 1 चौका जड़ते हुए ओवर से अपनी टीम के लिए कुल 39 रन बटोरे थे, जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है। दिल्ली के खिलाफ उस पारी के बाद अब हार्दिक ने विदर्भ के खिलाफ 86 रन की धुआंधार पारी खेली है। बता दें कि पांड्या को ऑस्ट्रेलिया में होने वाली भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सुपर लीग ग्रुप-ए के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टी20 मैच में पांड्या ने विदर्भ के खिलाफ 46 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौकों और 8 छक्कों के साथ 186.95 की औसत से 86 रन की पारी खेली। पांड्या की इस पारी की बदौलत बड़ौदा ने विदर्भ के 163 रन के लक्ष्य को आसानी से एक ओवर पहले ही हासिल कर लिया।

इससे पहले भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ही एक मैच में दिल्ली के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने एक ओवर में 39 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। दिल्ली की तरफ से आकाश सुदन ने 19वां ओवर फेंका था, पांड्या ने इस ओवर में 5 छक्के और एक चौका जड़ा था।

पढ़ें :  दिल्‍ली के किस गेंदबाज ने एक ओवर में दे डाले 39 रन

इस ओवर से पहले सुदन ने 3 ओवर में 2 विकेट लेकर सिर्फ 8 रन दिए थे और दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने उन्हें 19वां ओवर फेंकने की जिम्मेदारी दी, लेकिन पांड्या ने सुदन के आंकड़े बिगाड़ते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड ही बना डाला था।

इस ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का लगा था। इसके बाद 4 रन बाई के तौर पर बड़ौदा की झोली में आए। फिर अगली गेंद पर छक्का लगा। उसके बाद नो बॉल पर एक और छक्का लगा। उसके बाद एक चौका और फिर एक छक्का लगा। आखिरी गेंद पर भी पांड्या ने छक्का लगाकर स्कॉट स्टाइरिस के एक ओवर में बने 38 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इस पारी में पांड्या ने 51 गेंदों में 81 रन बनाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बड़ौदा, हार्दिक पांड्या, विश्व रिकॉर्ड, विदर्भ, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, Hardik Pandya, Baroda, Vidarbha, Sayed Mushtaq Ali Trophy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com