
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और मॉडल शिबानी दांडेकर.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पहले वनडे में पंड्या की बैटिंग की फैन हुईं शिबानी.
दोनों के बीच ट्विटर चैट हुई वायरल.
आईपीएल को होस्ट कर चुकी हैं शिबानी.
पढ़ें- हार्दिक पंड्या से लगातार तीन छक्के खाने वाले एडम जंपा बोले, 'मैंने बल्ले के करीब गेंद फेंकने की चूक की'
अब ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले मैच में सबसे ज्यादा रन बनाकर उन्होंने कई सेलिब्रिटीज का ध्यान खींचा है. इंडियन प्रीमियर लीग में होस्ट के तौर पर शिबानी ने कई क्रिकेटर्स से बातचीत की और जान-पहचान बनाई. शिबानी और पंड्या के बीच ट्विटर पर हुई बातचीत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. देखिए दोनों के बीच क्या बातचीत हुई.
@hardikpandya7 you are gangsta 🙌🏽 https://t.co/VEvKtxeSxF
— shibani dandekar (@shibanidandekar) September 17, 2017
Hahaa thank you shiiiiiii 🤗
— hardik pandya (@hardikpandya7) September 17, 2017
शिबानी फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं और फोटोशूट में बिजी हैं. आईपीएल के आते ही वो फिर जुड़ जाएंगी. वो कई आईपीएल सीजन होस्ट कर चुकी हैं. हार्दिक पंड्या के साथ उनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंड्या के शानदार परफॉर्मेंस के बाद शिबानी ने ट्विटर पर उनको बधाई दी. जिसके बाद उनके ट्विटर पोस्ट वायरल हो गए हैं.muaaah beast mode 💪🏾❤️ https://t.co/GKKGHQVsLJ
— shibani dandekar (@shibanidandekar) September 18, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं