
वर्ल्डकप 2011 (World Cup 2011) विजेता भारतीय टीम (India Cricket team) का हिस्सा रहे ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के साथ ट्विटर पर अपनी एक बहुत पुरानी फोटो शेयर की है. यह फोटो उस वक्त की है जब हरभजन और सहवाग भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम में खेला करते थे. अंडर-19 वर्ल्डकप 1998 का वह टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में हुआ था. तब हरभजन पहली बार देश से बाहर खेलने के लिए गए थे और उसी समय वह पहली बार फ्लाइट में बैठे थे. उस वर्ल्डकप का विजेता इंग्लैंड (England Cricket team) रहा था और उपविजेता न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) रहा था. इसे एक संयोग ही कहा जा सकता है कि वर्ल्डकप 2019 (World Cup 2019) का फाइनल मुकाबले भी इन्हीं दोनो टीमों (NZ vs ENG) के बीच हो रहा है. अब देखना यह है कि इंग्लैंड अपना अंडर-19 का इतिहास दोहराता है या फिर न्यूजीलैंड अपनी उस हार का बदला चुकता कर वर्ल्डकप की ट्रॉफी उठाता है.
NZ vs ENG World Cup Final: केन विलियमसन, रोहित शर्मा का ही रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके, लेकिन...
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने ट्विटर पर लगभग दो दशक पुरानी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'अंडर-19 की यादे, जब हम BCCI की ओर से भारत के लिए फ्लाइट के द्वारा अपने पहले टूर पर अंडर-19 वर्ल्डकप 1998 खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका गए थे. वे महान दिन थें.'
Memories under19 days our first tour and flight for @BCCI U-19 worldcup for india in South Africa 97/98 great days @virendersehwag pic.twitter.com/HxlaMDpxlV
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) July 13, 2019
NZ vs ENG Final: इतनी बड़ी रकम मिलेगी वर्ल्ड कप विजेता को, बाकियों के हिस्से आएगा 'इतना'
हरभजन फिलहाल इंडियन प्रिमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. इसके साथ ही वह पंजाब राज्य क्रिकेट टीम (2012-13) के भूतपूर्व कप्तान भी हैं. साथ ही वह IPL में सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को टेस्ट क्रिकेट में 10 बार ऑउट करने का रिकॉर्ड भी इनके नाम दर्ज है.
वीडियो: वर्ल्डकप 2019 में टीम इंडिया का सफर खत्म
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं