
Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी पर टीम के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी अपना बयान दिया है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस की तरफ से साझा किए गए वीडियो में 44 वर्षीय पूर्व दिग्गज स्पिनर को कहते हुए सुना जा सकता है कि, ''जो भी हाल फिलहाल कोलकाता में हमारी देश की बेटी के साथ हुआ, वो बहुत गलत हुआ. उसको इंसाफ दिलाने के लिए हम सबको एक साथ मिलकर सामने आना चाहिए. इस मामले को कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. मेरा उन सब अधिकारियों से विनती है कि जल्द से जल्द इस बच्ची को इंसाफ मिले.''
दिग्गज क्रिकेटर ने आगे कहा, ''उसने तो अपनी जान दे दी है. हम नहीं चाहते हैं कि आने वाले समय में कोई भी ऐसा काम हो जिससे हमारा सिर शर्म से झुक जाए. हम एक ऐसे देश के नागरिक हैं जहां पर हम मिल जुलकर रहते हैं. ऐसी घिनौनी हरकत करने वालों को जरूर सजा मिलनी चाहिए.''
Watch: AAP MP Harbhajan Singh reacts on the rape and murder case at RG Kar Medical College and Hospital, says, "We all need to come together and this should not become a political issue. I urge all the authorities to ensure that the girl gets justice as soon as possible...I would… pic.twitter.com/p83sL26nD9
— IANS (@ians_india) August 18, 2024
ऑफ स्पिनर ने कहा, ''मैं ममता दीदी, वहां के गवर्नर, बड़े पदों पर कार्यरत अधिकारियों, नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रपति और बड़े नेताओं से यही कहना चाहता हूं कि ये वो समय है जहां अहम सबको इकट्ठा होकर एक ऐसा नियम बनाना चाहिए जिससे आने वाले समय में अगर कोई ऐसा घिनौना कार्य सोचे तो भी उसके जेहन में यह ख्याल रहे कि इसका क्या अंजाम होगा.''
यह भी पढ़ें- Ishan Kishan: पहली पारी में शतक, दूसरी पारी में बैक टू बैक 2 छक्के लगाकर किशन ने झारखंड को दिलाई जीत, VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं