विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2013

हरारे टेस्ट : जिम्बाब्वे का पाकिस्तान को ठोस जवाब

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर मेजबान जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट पर 281 रन बना लिए हैं, तथा पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान पर 32 रन की बढ़त बना ली है।
हरारे: हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर मेजबान जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट पर 281 रन बना लिए हैं, तथा पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान पर 32 रन की बढ़त बना ली है।

जिम्बाब्वे की शुरुआत कुछ खास नहीं रही तथा पहले तीन विकेट 68 रन पर गिर गए। लेकिन इसके बाद चौथे विकेट के लिए पदार्पण मैच खेल रहे सिकंदर रजा (60) और मैल्कम वॉलर (70) ने शानदार अर्धशतकों की बदौलत टीम के स्कोर में 127 रन जोड़कर टीम को स्थिरता प्रदान की।

रजा ने 118 गेंदों का सामना कर 10 चौके लगाए, तथा वॉलर ने 100 गेंदों का सामना कर 14 चौके लगाए।

पाकिस्तान के सईद अजमल ने हालांकि दोनों टिक चुके खिलाड़ियों को आउट कर जिम्बाब्वे की टीम को एक बार फिर अस्थिर कर दिया। लेकिन एल्टन चिगुंबरा (नाबाद 40) के संघर्ष ने जिम्बाब्वे को संकट से उबार दिया।

पाकिस्तान के लिए अब तक अजमल ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए हैं, तथा जुनैद खान को दो विकेट मिले हैं।

इससे पहले मैच के दूसरे दिन खेलने उतरी पाकिस्तान टीम अपने पहले दिन के स्कोर नौ विकेट पर 249 रन में बिना एक रन का इजाफा किए आल आउट हो गई।

मैच के पहले दिन टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बहुत खराब रही और 27 के कुल योग पर उसके तीन बल्लेबाज पैवेलियन लौट गए।

इसके बाद अजहर अली (78) और कप्तान मिस्बाह उल-हक (53) के संघर्ष भरे अर्द्धशतकीय पारियों ने पाकिस्तान को कुछ हद तक संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की।

अजहर-मिस्बाह की जोड़ी को प्रॉस्पर उत्सेया ने तोड़ा। मिस्बाह, उत्सेया की गेंद पर वूसी सिबांदा के हाथों लपके गए। मिस्बाह ने 94 गेंदों का सामना कर सात चौके लगाए।

इसके बाद एक बार फिर से पाकिस्तानी पारी लड़खड़ाती नजर आई। अंतत: नौवें विकेट की साझेदारी में सईद अजमल (नाबाद 49) और जुनैद खान ने पाकिस्तान की पारी को एक बार फिर स्थिरता प्रदान की। दोनों बल्लेबाजों के बीच 67 रनों की साझेदारी हुई। जुनैद खान के 90वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट होते ही दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया गया।

जिम्बाब्वे के लिए तिनाशे पान्यांगारा ने पहले दिन सर्वाधिक तीन खिलाड़ियों को चलता किया। उत्सेया ने भी कसी हुई गेंदबाजी की तथा दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा तेंदई चतारा और शिंगी मसाकाद्जा ने भी दो-दो विकेट हासिल किए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान, हरारे टेस्ट, Zimbabve Vs Pakistan, Harare Test