विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2016

बर्थडे विशेष : टीम इंडिया को आईसीसी के तीनों बड़े खिताब दिलाने वाले अकेले कप्‍तान हैं धोनी...

बर्थडे विशेष : टीम इंडिया को आईसीसी के तीनों बड़े खिताब दिलाने वाले अकेले कप्‍तान हैं धोनी...
नई दिल्ली: भारत की वन-डे इंटरनेशनल और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट टीमों के कप्तान 'मिस्टर कूल' महेंद्र सिंह धोनी आज 35 साल के हो गए हैं, लेकिन उनमें नए खिलाड़ियों जैसा जोश बरकरार है... महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय क्रिकेट टीम को वहां पहुंचाने में बेहद अहम योगदान दिया, जहां भारतीय क्रिकेट प्रेमी हमेशा से उसे देखना चाहते थे... धोनी के नेतृत्व में ही टीम इंडिया वर्ष 2009 में टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक के दर्जे तक पहुंची... धोनी की ही कप्तानी में टीम ने वर्ष 2007 में पहला टी-20 इंटरनेशनल वर्ल्ड कप जीता, वह भी फाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर... उस समय भी धोनी ही कप्तान थे, जब भारतीय टीम ने वर्ष 2013 में चैम्पियन्स ट्रॉफी अपने नाम की... और उस वक्त भी टीम की कमान धोनी के ही हाथ में थी, जब वर्ष 2011 में भारत ने 50 ओवरों वाले फॉरमैट का वर्ल्ड कप जीता...
 

सो, इस तरह महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा आयोजित तीनों बड़े टूर्नामेंटों में खिताब दिलवाया... सो आइए, आज उनके जन्मदिन के मौके पर आपको बताते हैं कि धोनी के नाम किस-किस तरह के शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं...

वह तीनों फॉरमैट (टेस्ट, वन-डे, टी-20) में मिलाकर सबसे ज़्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हैं... धोनी ने एशिया और भारत के लिए खेले कुल 324 मैचों में कप्तानी की है, और इस आंकड़े के लिए वह ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं... धोनी ने इनमें से 175 मैच जीते हैं, और 117 में उन्हें हार नसीब हुई...
 

'मिस्टर फिनिशर' के नाम से मशहूर विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने सर्वाधिक स्टम्पिंग का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया है, और कुल 439 मैचों की 510 पारियों में उन्होंने 148 ऐसे खिलाड़ियों की गिल्लियां बिखेरीं, जो गेंद को मारने के लिए क्रीज़ से आगे निकल गए थे...
 

वैसे, विकेटकीपर के रूप में पूरे अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे ज़्यादा शिकार करने वालों की सूची में महेंद्र सिंह धोनी तीसरे स्थान पर हैं... इस लिस्ट में सबसे ऊपर दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर हैं, जिन्होंने 467 मैचों की 596 पारियों में 952 कैच और 46 स्टम्पिंग के साथ कुल 998 शिकार बनाए... उनका प्रति पारी शिकार करने का औसत 1.674 रहा... सूची में दूसरे नंबर पर हैं ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट, जिन्होंने सिर्फ 396 मैचों की 485 पारियों में 813 कैच और  92 स्टम्पिंग के साथ कुल 905 शिकार किए... गिलक्रिस्ट का प्रति पारी शिकार औसत 1.865 रहा... लिस्ट में तीसरे नंबर पर दर्ज धोनी ने कुल 439 मैचों की 510 पारियों में 557 कैच और 148 स्टम्पिंग के साथ 705 शिकार किए, जिनका प्रति पारी औसत 1.382 रहा...
 

विकेट के पीछे सर्वाधिक कैच लपकने वालों की सूची में धोनी का स्थान चौथा है... यहां भी सबसे ऊपर मार्क बाउचर हैं, दूसरे नंबर पर एडम गिलक्रिस्ट और तीसरे नंबर पर हैं ऑस्ट्रेलिया के ही इयान हीली, जिन्होंने 287 मैचों की 392 पारियों में 560 कैच और 68 स्टम्पिंग के साथ कुल 628 शिकार किए, और उनका प्रति पारी शिकार औसत 1.602 रहा... इस सूची में महेंद्र सिंह धोनी चौथे पायदान पर हैं...
 

धोनी के करियर का एक बेहद रोचक पहलू है 'द बेस्ट फिनिशर' के रूप में उनकी पहचान... वे मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आते हैं, जिससे सलामी बल्लेबाजों की तरह उनके पास बहुत बड़े-बड़े स्कोर बनाने के मौके तुलनात्मक रूप से कम होते हैं, लेकिन इसके बावजूद तीनों फॉरमैट में कुल मिलाकर उनका बल्लेबाजी औसत 44.77 है... अब इसकी वजह यह है कि वह बहुत बार नॉट आउट रहकर पैवेलियन लौटते हैं... सो, इस सूची में वह श्रीलंका के धुरंधर गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे स्थान पर हैं... मुरलीधरन कुल मिलाकर 119 बार नाबाद रहे हैं, जबकि धोनी 115 बार बिना विकेट गंवाए पैवेलियन लौटे हैं...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेंद्र सिंह धोनी, धोनी के रिकॉर्ड, कप्तानी में सर्वाधिक मैच, सर्वाधिक स्टम्पिंग का विश्व रिकॉर्ड, Mahendra Singh Dhoni, MS Dhoni Records, Most Matches As Captain, Most Stumpings Record