
Highest individual scores at No.9 in Men's T20I: कभी-कभी विश्व क्रिकेट में ऐसे कारनामे हो जाते हैं जिसे जानकर आप हैरत में पड़ जाते हैं. ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रिया के हामिद सफी (Austria Hamid Safi) ने कर दिखाया है. 17 मई को खेले गए स्लोवेनिया के खिलाफ मैच में (Austria vs Slovenia, 2nd Match, Slovenia tour of Austria 2025 ) ऑस्ट्रिया के हामिद सफी ने नंबर 9 पर बैटिंग करते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. हामिद सफी ने स्लोवेनिया के खिलाफ मैच में नंबर 9 पर बैटिंग की और 18 गेंद पर नाबाद 58 रन की पारी खेली, यह टी20 इंटरनेशनल में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा नंबर 9 पर खेली गई सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड है. इसके पहले यह रिकॉर्ड मुकेश कुमार ठाकुर के नाम था. थाईलैंड के मुकेश कुमार ठाकुर ने 2024 में इंडोनेशिया के खिलाफ मैच में नंबर 9 पर बैटिंग करते हुए 49 रन बनाए थे.
T20I में नंबर 9 पर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज (Highest individual scores at No.9 in Men's T20I)
58* (18) - हामिद सफी (ऑस्ट्रिया) बनाम स्लोवेनिया, 2025*
49 (25) - मुकेश ठाकुर (थाईलैंड) बनाम इंडोनेशिया, 2024
48* (16) - अली नैयर स्विट्जरलैंड बनाम फ्रांस, 2022
47* (23) - नसीम ख़ुशी ओमान बनाम कनाडा, 2022
46 (17) - अनवर अली पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, 2015
वहीं, हामिद सफी के 58 रन टी-20 क्रिकेट में ओवरऑल नंबर 9 पर बैटिंग करते हुए खेली गई छठी सबसे बड़ी पारी है. T20 में नंबर 9 पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड जम्मू कश्मीर के सैयद सागर के नाम है. सैयद सागर ने 2013 में हरियाणा के खिलाफ मैच में नंबर 9 पर बैटिंग करते हुए 74 रन की पारी खेली थी. ( Highest individual scores at Position 9 IN t20)
बात करें ऑस्ट्रिया बनाम स्लोवेनिया के बीच खेले गए मैच की तो इस मैच को ऑस्ट्रिया की टीम 110 रन से जीतने में सफल रही. ऑस्ट्रिया ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 8 विकेट पर 223 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद स्लोवेनिया की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 113 रन ही बना सकी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं