विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2017

रणजी ट्रॉफी: गुरकीरत मान का भी शतक, पंजाब ने बनाया विशाल स्कोर

कप्तान जीवनजोत सिंह और अनमोलप्रीत सिंह के बाद गुरकीरत सिंह ने भी शतकीय पारी खेली जिससे पंजाब ने गोवा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी क्रिकेट मैच में अपनी पहली पारी में आज यहां 635 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

रणजी ट्रॉफी:  गुरकीरत मान का भी शतक, पंजाब ने बनाया विशाल स्कोर
प्रतीकात्‍मक फोटो
पोरवोरिम: कप्तान जीवनजोत सिंह और अनमोलप्रीत सिंह के बाद गुरकीरत सिंह ने भी शतकीय पारी खेली जिससे पंजाब ने गोवा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी क्रिकेट मैच में अपनी पहली पारी में आज यहां 635 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. गोवा ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 94 रन बनाए हैं और वह पंजाब से 541 रन पीछे है. स्टंप उखड़ने के समय स्वप्निल असनोदकर 28 और सगुन कामत 32 रन पर खेल रहे थे.

यह भी पढ़ें: टी-20 टीम में चयन होने के बाद सिराज ने रणजी में चटकाए 4 विकेट

इससे पहले पंजाब ने अपनी पहली पारी दो विकेट पर 396 रन से आगे बढ़ाई. जीवनजोत ने 215 रन से आगे खेलते हुए 238 रन बनाए जिसमें 30 चौके और एक छक्का शामिल है.

वीडियो: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत में चमके रोहित शर्मा
अनमोलप्रीत (113) भी आज अपनी पारी में दस रन ही जोड़ पाए. इन दोनों के आउट होने के बाद गुरकीरत ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली और 114 रन बनाए.गोवा की तरफ से स्पिनर शादाब जकाती ने 165 रन देकर पांच विकेट लिए.  (इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com