
Gundappa Viswanath: भारतीय क्रिकेट का इतिहास बेहतरीन बल्लेबाजों से भरा पड़ा है, चाहे वो सुनील गावस्कर हों या फिर मोहम्मद अजहरुद्दीन जो अपनी स्टाइलिश बल्लेबाजी के लिए भी जाने गए. इसके अलावा भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसा बल्लेबाज भी हुआ जिसे सबसे पहले कलाई का जादूगर कहा गया, वो महान दिग्गज कोई और नहीं बल्कि भारत के पूर्व कप्तान गुंडप्पा विश्वनाथ (Gundappa Viswanath) हैं. विश्वनाथ ने अपने टेस्ट करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए लेकिन उनका एक रिकॉर्ड आजतक कोई भारतीय क्रिकेटर नहीं तोड़ पाया है. विश्वनाथ ने अपने टेस्ट करियर का आगाज 15 नवंबर 1969 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कानपुर टेस्ट में किया था. विश्वनाथ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के पहले ऐेसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में डक पर आउट हुए तो वहीं, दूसरी पारी में शतक जमाने में सफल रहे.
Tests
— ICC (@ICC) February 12, 2020
runs
years as an ICC match referee
Happy birthday to Gundappa Viswanath! pic.twitter.com/RwHgZPfAsh
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच के दौरान विश्वनाथ ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी की और पहली पारी में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए तो दूसरी पारी में 137 रनों की शानदार पारी खेली. विश्वनाथ भारत के इकलौते बल्लेबाज हैं जिनके नाम ऐसा अनोखा कारनामा दर्ज है. बता दें कि गुंडप्पा विश्वनाथ रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में दोहरा शतक जमाने में सफल रहे थे. अपने टेस्ट करियर में गुंडप्पा विश्वनाथ ने 91 मैच खेले और इस दौरान 155 पारियों में बल्लेबाजी की. विश्वनाथ ने 14 शतक और 35 अर्धशतक अपने टेस्ट करियर में जमाए हैं. इस तरह से उन्होंने कुल 6090 टेस्ट रन बनाए. विश्वनाथ ने वनडे में कुल 25 मैच खेले और इस दौरान 2 अर्धशतक जमाने में सफल रहे. गुंडप्पा विश्वनाथ ने भारत के लिए 2 टेस्ट मैचों में कप्तानी की जिसमें 1 टेस्ट मैच में भारतीय टीम के हार मिली औऱ 1 टेस्ट मैच ड्रा रहा था.
गुंडप्पा विश्वनाथ ने बतौर कप्तान किया था ऐसा दिल जीतने वाला काम
गुंडप्पा विश्वनाथ (Gundappa Viswanath) की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम साल 1980 में बॉम्बे में टेस्ट मैच खेल रही थी. उस टेस्ट मैच को "जुबली टेस्ट" मैच के तौर पर याद किया जाता है. इस टेस्ट मैच के दौरान कपिल देव (Kapil Dev) की गेंद पर इंग्लैंड बल्लेबाज बॉब टेलर (Bob Taylor) को गलत आउट दे दिया गया था. जब विश्वनाथ को पता चला तो उन्होंने टेलर को फिर से बल्लेबाजी के लिए बुलाया था. इस टेस्ट मैच में टेलर ने शानदार बल्लेबाजी की और 79 रन बनाए थे.
भारतीय टीम को इस टेस्ट मैच में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इसी टेस्ट मैच के दौरान बॉब टेलर ने 10 कैच लेकर रिकॉर्ड बनाया था. आपको बता दें कि गुंडप्पा विश्वनाथ को उनके साथी खिलाड़ी "विशी" के नाम से पुकारते थे.
VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले बड़ा बयान दिया था अपने करियर को लेकर.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं